संघ प्रमुख भागवत 03 अगस्त को पहुंचेंगे लखनऊ
संघ प्रमुख भागवत 03 अगस्त को पहुंचेंगे लखनऊ

संघ प्रमुख भागवत 03 अगस्त को पहुंचेंगे लखनऊ

- लखनऊ में संघ के पदाधिकारियों के साथ 04 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक करेंगे - अयोध्या में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में 05 अगस्त को भाग लेंगे लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत 03 अगस्त को ही श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के निमित्त लखनऊ पहुंच जायेंगे। वे 04 अगस्त को लखनऊ में संघ के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, उसके बाद श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना होंगे। संघ सूत्रों की मानें तो आरएसएस प्रमुख भागवत 04 अगस्त को राजधानी लखनऊ में प्रबुद्धजनों तथा सरकार से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसके उपरान्त वे श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना हो जायेंगे। वे अयोध्या के साकेतपुरी कॉलोनी स्थित संघ के 'साकेत निलयम' कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 05 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत समेत देशभर की प्रमुख हस्तियां भूमि पूजन में हिस्सा लेंगी। इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से देश के लगभग 275 विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख हस्तियों को न्योता भेजकर आमंत्रित किया गया है। आरएसएस के अवध प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त भाटिया ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के निमित्त तीन दिवसीय दौरे पर संभावित 03 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे। वे 04 अगस्त को विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे, उसके बाद श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण की भूमि पूजन के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो जायेंगे। सूत्रों की मानें तो संघ प्रमुख भागवत 05 अगस्त को पुन: लखनऊ आयेंगे और 06 अगस्त को अपने गतंव्य के लिए रवाना होंगे। ट्रस्ट से जुड़े डॉ. अनिल मिश्र ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन में हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिख समुदाय से जुड़े प्रमुख नामचीन लोगों को ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in