सांबाः घर में सेफ्टी टैंक के लिए खुदाई के दौरान मिलीं तीन बारूदी सुरंग

samba-three-landmines-found-during-excavation-for-a-safety-tank-in-the-house
samba-three-landmines-found-during-excavation-for-a-safety-tank-in-the-house

साम्बा, 06 अप्रैल (हि.स.)। सांबा जिले के राजपुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे डेरा गांव में मंगलवार सुबह एक घर में सेफ्टी टैंक बनाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान तीन बारूदी सुरंग मिली हैं। इससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मंगलवार सुबह डेरा गांव के रहने वाले दर्शन लाल पुत्र फकीर चंद नामक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके घर में खुदाई के दौरान तीन बारूदी सुरंगे मिली हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर में सेफ्टी टैंक बनवा रहे हैं। मजदूर जब खुदाई कर रहे थे तो उसी दौरान जमीन में दबी ये तीन बारूदी सुरंगें मिलीं। बारूदी सुरंग देखे जाने के बाद इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस दल ने मौके पर पहुंच तीनों बारूदी सुरंगों को देखने के बाद सेना को सूचित किया। सेना के बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर पहुंच तीनों बारूदी सुरंगों को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बड़े ही सुरक्षित ढंग से तीनों बारूदी सुरंगों को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह तीनों बारूदी सुरंगे काफी पुरानी हो चुकी हैं। इसके बावजूद यह खतरनाक साबित हो सकती थीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षित जगह पर ले जाकर इसे ध्वस्त किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in