russia-bans-mass-gatherings-due-to-rising-cases-of-corona
russia-bans-mass-gatherings-due-to-rising-cases-of-corona

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रूस ने सामूहिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाया

मास्को, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोरोना महामारी की नई लहर के बीच रूस ने 3,000 से अधिक लोगों की सार्वजनिक सभा को निलंबित कर दिया है। इसकी घोषणा एक अधिकारी ने की। रूस के मुख्य सैनिटरी डॉक्टर, देश के उपभोक्ता अधिकारों के प्रमुख और मानव कल्याण प्रहरी अन्ना पोपोवा ने कहा कि सामूहिक समारोहों की अनुमति केवल नियमों के अनुसार दी जाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जोर देकर कहा कि झुंड की प्रतिरक्षा तक पहुंचने के लिए टीकाकरण में तेजी लाना जरूरी है, क्योंकि रूस के कुल कोविड-19 मामलों में पिछले एक सप्ताह में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अधिकारी ने महामारी विज्ञान की स्थिति को बेहद तनावपूर्ण बताया, जिसमें बुजुर्गों में संक्रमण में सबसे वृद्धि हुई। सितंबर के मध्य से संक्रमण की एक नई लहर से जूझ रहे रूस ने लगातार तीन दिनों तक 25,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए हैं। पिछले 24 घंटों में देश भर में मरने वालों की संख्या में 883 की वृद्धि हुई, जो एक दिन पहले की रिकॉर्ड संख्या 890 से थोड़ा कम है। पिछले साल की शुरूआत में महामारी की शुरूआत के बाद से, रूस ने कुल 7,500,000 कोविड -19 मामले और 207,056 मौतें दर्ज की हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in