ruckus-in-rajya-sabha-over-espionage-controversy-paper-snatched-from-it-minister-in-rs
ruckus-in-rajya-sabha-over-espionage-controversy-paper-snatched-from-it-minister-in-rs

जासूसी विवाद पर राज्यसभा में हंगामा, आरएस में आईटी मंत्री से कागज छीना गया

नई 22 जुलाई (आईएएनएस)। राजनेताओं की कथित तौर पर बड़े पैमाने पर जासूसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस परियोजना पर एक बयान पढ़ रहे थे, तब तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीन ली और उसे फर्श पर फाड़कर फेंक दिया। पत्रकार से भाजपा सांसद बने स्वपन दासगुप्ता ने कहा, टीएमसी के कुछ सांसदों ने मंत्री के हाथ से पेपर लिया और फाड़ दिया। उन्होंने कहा, यह अस्वीकार्य है। तृणमूल सांसद शांतनु सेन को राष्ट्रीय टेलीविजन पर मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीनते, फाड़ते और फिर कटे हुए टुकड़ों को हवा में फेंकते देखा गया। लगातार हंगामे के बीच उच्च सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in