rti-activist-akhil-gogoi39s-bail-plea-rejected
rti-activist-akhil-gogoi39s-bail-plea-rejected

आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने असम के आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अखिल गोगोई पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक अखिल गोगोई के भाषण के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की। अखिल गोगोई दिसंबर 2019 से यूएपीए के तहत न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया गया था। पिछले 7 जनवरी को गौहाटी हाईकोर्ट ने अखिल गोगोई को जमानत देने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अखिल गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मार्च 2020 में उन्हें ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन गौहाटी हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in