roundup-three-terrorists-killed-three-arrested-three-soldiers-martyred
roundup-three-terrorists-killed-three-arrested-three-soldiers-martyred

(राउंडअप) तीन आतंकी ढेर, तीन गिरफ्तार, तीन जवान शहीद

कश्मीर, 19 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के बादिगाम इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया। इन तीनों आतंकवादियों ने बुधवार को श्रीनगर शहर में एक ढाबा मालिक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था। उधर, दूसरी मुठभेड़ व एक आतंकी हमले में पुलिस के तीन जवान भी शहीद हो गए। शोपियां जिले के बादिगाम इलाके में गुरुवार देर रात पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके तत्काल बाद सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर कर आतंकवादियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और पूरी रात रुक-रुककर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने मौके से दो एके 47 राइफलें तथा एक पिस्तौल बरामद की है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों के होने की संभावना को देखते हुए तलाशी अभियान भी चलाया है। तीन आतंकवादी गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को उन तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने बुधवार शाम को श्रीनगर शहर में कृष्ण ढाबा मालिक के बेटे आकाश मेहरा को गोली मारकर घायल कर दिया था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादियों ने इन घटना को तब अंजाम दिया जब सुरक्षा-व्यवस्था का पूरा ध्यान घाटी का दौरा करने आये राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल पर था। आईजी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तीनों आतंकवादी मोटर साइकिल पर आए थे और उनमें से एक ने अंदर जाकर काउंटर के पार आकाश मेहरा को गोली मार दी। इसके बाद श्रीनगर से संबंधित दो आतंकवादियों के माता-पिता से संपर्क किया गया था और उन्होंने स्वीकार किया कि दो आतंकवादियों में से एक ने घर पर मोटर साइकिल छोड़ दी थी और जल्दबाजी में अपने घर से निकल गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनमें से एक पुलवामा जिले का है जो अपराध की कई वारदात में शामिल था। तीन जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात जानकारी मिली कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर यूसुफ अपने एक साथी के साथ बीरवाह के एक घर में छिपा हुआ है। हमने सेना की मदद से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई लेकिन मौके का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भाग निकले। इसी मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ अल्ताफ अहमद व एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद घायल हो गए थे। दोनों को सेना के 92वें बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एसपीओ शहीद हो गए जबकि मंजूर अहमद का इलाज चल रहा है। बडगाम जिले में इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शुक्रवार बताया कि मुठभेड़ स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षाबलों को खून के धब्बे मिले हैं। इससे समझा जा रहा है कि आतंकी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा या फिर मार गिराया जाएगा। आतंकियों की दबिश के लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। श्रीनगर जिले के बघत बरज़ुल्ला क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद आतंकियों ने पुलिस के एक दल पर हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से फरार हो गये। इस हमले में सोहेल अहमद तथा मोहम्मद यूसुफ घायल हो गए। दोनों घायलों को श्रीनगर के बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उपचार के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in