roundup-bengal-voters-show-enthusiasm-in-third-phase-fate-of-205-candidates-imprisoned-in-evms-one-killed-in-goghat
roundup-bengal-voters-show-enthusiasm-in-third-phase-fate-of-205-candidates-imprisoned-in-evms-one-killed-in-goghat

(राउंडअप) बंगाल : तीसरे चरण में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, 205 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद, गोघाट में एक की मौत

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना जिलों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हाे गया। हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 80 से अधिक मतदान हुआ। इस चरण में 31 विधानसभा क्षेत्रों के 205 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। गोघाट विधानसभा क्षेत्र के फलुई मतदान केन्द्र के बाहर गिरने से एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई है। टीएमसी का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की से वृद्ध टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हुई है। मंगलवार को राज्य में तीसरे चरण के मतदान में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। राज्य की 31 सीटों पर करीब 78,52000 मतदाताओं में से 80 फ़ीसदी मतदाताओं ने शाम 5:00 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। अधिकारिक रूप से मतदान का सही प्रतिशत आने में वक्त लग सकता है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि छिटपुट हिंसा के बीच मतदान लगभग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। चुनाव शुरू होने के पहले ही हावड़ा के बागनान, हुगली के तारकेश्वर, आरामबाग और गोघाट तथा दक्षिण 24 परगना के कैनिंग, बासंती और डायमंड हार्बर में हिंसा हुई थी। आयोग के मुताबिक कुल 10,871 मतदान केंद्रों वा शांतिपूर्वक तरीके से मतदान कराने के लिए 22 केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति किए गए थे। इसके अलावा सात पुलिस पर्यवेक्षक थे और नौ वित्तीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हुई थी। तृणमूल उम्मीदवार के सुरक्षाकर्मी ने गांव वालों को डराया आरामबाग इलाके में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल के सुरक्षा गार्ड ने गांव वालों को बंदूक दिखाकर डराने की कोशिश की। इस पर भड़के ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस ने इसका वीडियो बना कर जारी करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सुजाता मंडल पर हमले किए हैं। यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जबकि तारकेश्वर इलाके में भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता के इलेक्शन एजेंट को मारकर सिर फाेड़ दिया गया है। उलूबेरिया में भारतीय जनता पार्टी के महिला उम्मीदवार पापिया अधिकारी पर भी हमले के आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगे हैं। दक्षिण 24 परगना के कई क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मारने पीटने के आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगे हैं। आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। शाम 7 बजे तक लगभग सभी मतदान केंद्रों पर संपन्न हो गया। पीठासीन अधिकारी ईवीएम को सेंट्रल फोर्स की निगरानी में स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने में लगे हैं। तृणमूल नेता के घर मिला ईवीएम और वीवीपैट मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही हावड़ा के उलूबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता गौतम घोष के घर ईवीएम मशीन और वीवीपैट बरामद हुए थे, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद आयोग के निर्देश पर बरामद ईवीएम तथा वीवीपैट को चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया गया। मतदान शुरू होते ही ममता बनर्जी ने सेंट्रल फोर्स पर लोगों को डराने व धमकाने और चुनाव आयोग पर मूकदर्शक बने रहने के आरोप लगाए थे। गोघाट विधानसभा क्षेत्र के फलुई में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत गोघाट विधानसभा क्षेत्र के बदनगंज इलाके में सोमवार को एक भाजपा कार्यकर्ता की मां माधवी अदक की हत्या के मंगलवार को गोघाट में पूरे दिन तनाव बना रहा। मंगलवार को इसी विधानसभा क्षेत्र के फलुई मतदान केन्द्र पर वोट डालकर निकलते समय टीएमसी के वृद्ध बूथ अध्यक्ष सुनील राय के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से धक्का मुक्की की। इस घटना में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राय गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। कहां हुई कितना मतदान तीसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5:00 बजे तक पूरे राज्य में करीब 78 फ़ीसदी मतदान हुआ है। यह प्रारंभिक आंकड़ा है। आयोग के मुताबिक सबसे अधिक मतदान हुगली जिले में हुआ, यहां 79.29 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा हावड़ा जिले में 77.92 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया है। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना में 76.74 फ़ीसदी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल शाम 5:00 बजे तक कर चुके हैं। सबसे अधिक वोटिंग हुगली जिले के गोघाट इलाके में हुई है। यहां 84.71 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में पिछले दो चरणों की अपेक्षा अधिक मतदान हुआ है। देर रात तक मतदान के आधिकारिक पूरे आंकड़े आ सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in