rosewali-chit-fund-owner39s-laptop-and-mobile-vanished-from-ed-custody
rosewali-chit-fund-owner39s-laptop-and-mobile-vanished-from-ed-custody

ईडी की हिरासत से गायब हो गये रोजवैली चिटफंड मालिक के लैपटॉप और मोबाइल

कोलकाता, 28 जनवरी (हि.स.)। हजारों करोड़ रुपये के रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार चिटफंड समूह के मालिक गौतम कुंडू के मोबाइल फोन और लैपटॉप प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से गायब हो गए हैं। इसकी वजह से जांच अधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में है। इसका खुलासा होने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने जांच शुरू कर दी है। ईडी के तीन तत्कालीन असिस्टेंट डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे कई सवालों के जवाब लिए गए हैं और वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि ईडी ने 2013 में रोज वैली चिटफंड मामले में धन शोधन की जांच शुरू की थी और समूह के मालिक गौतम कुंड को गिरफ्तार किया था। उनका मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे। 2014 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की है। चार्ज शीट दाखिल करने से पहले सीबीआई ने गौतम कुंडू के लैपटॉप और मोबाइल आदि दस्तावेज ईडी से मांगे थे लेकिन पता चला है कि कुंडू के मोबाइल और लैपटॉप गायब हो गए हैं। इसलिए सीबीआई अधिकारियों ने अब इसकी जांच शुरू की है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in