रोहतक में घी व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या, 26 जुलाई से लापता था
रोहतक में घी व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या, 26 जुलाई से लापता था

रोहतक में घी व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या, 26 जुलाई से लापता था

गांव भैणी भैरव के पास जमीन में दबा मिला शव, महम का रहने वाला था रामपाल सैनी रोहतक : महम के गांव किशनगढ़ निवासी घी व्यापारी रामपाल सैनी की अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रांरभिक जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि जानकारों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मृतक के सगे भतीजे सहित चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा, पुलिस को इस संबंध में अहम सुराग मिले है। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों के ब्यान पर प्रारंभिक हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार महम के किशनगढ़ निवासी घी व्यापारी रामपाल सैनी 26 जुलाई से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। बुधवार खेतों में जाते वक्त ग्रामीणों ने गड्डे में एक अधेड़ का शव आधा दबा हुआ देखा। शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर महम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन से निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया। इसी दौरान मृतक रामपाल के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक के बेटे यशपाल ने पुलिस को बताया कि जानकारों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भतीजे सहित चार अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और इस बारे में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in