मार्च 2024 तक बनेगी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन : सीएम रावत

rishikesh-karnprayag-rail-line-to-be-built-by-march-2024-cm-rawat
rishikesh-karnprayag-rail-line-to-be-built-by-march-2024-cm-rawat

नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति की जानकारी मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समक्ष रखी गई। रेल विकास निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक हिंमाशु बडोनी ने जानकारी दी कि 125 किमी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर 12 स्टेशन व 17 टनल बनाये जा रहे हैं। मुख्य सुरंगों के कार्यों में तेजी लाने के लिए 10 कार्य स्थलों के लिए 12 किमी की एप्रोच रोड का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जबकि 07 में से 06 एडिट टनल का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस रेल लाईन में 18 बड़े एवं 36 छोटे ब्रिज के निर्माण किये जा रहे हैं। चन्द्रभागा ब्रिज का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शेष सभी पर कार्य चल रहा है। मार्च 2024 तक इनका निर्माण पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। रेल विकास निगम द्वारा इसके अलावा राज्य के कल्याण हेतु श्रीनगर में हॉस्पिटल बिल्डिंग, हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट ब्लॉक, गौचर एवं कालेश्वर में रोड ब्रिज, श्रीकोट (श्रीनगर) में स्टेडियम बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में रेल विकास निगम के अधिकारियों से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के इस प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति की जानकारी ली। 2024 तक इस रेल लाइन निर्माण को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से जो भी मदद की जरूरत होगी, वह दी जायेगी। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक रेल लाइन के कार्यों में तेजी लाई जाय। इसको निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति के विषय पर हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह, विशेष कार्याधिकारी जे सुंद्रियाल, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, एस.एन पाण्डेय, जियोलॉजिस्ट रेल विकास निगम विजय डंगवाल आदि उपस्थित रहे। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in