फिट इंडिया अभियान के तहत निशंक, रिजिजू और चैंपियन एथलीटों ने छात्रों से किया संवाद
फिट इंडिया अभियान के तहत निशंक, रिजिजू और चैंपियन एथलीटों ने छात्रों से किया संवाद

फिट इंडिया अभियान के तहत निशंक, रिजिजू और चैंपियन एथलीटों ने छात्रों से किया संवाद

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। केंद्र सरकार के फिट इंडिया अभियान के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और चैंपियन एथलीटों ने शुक्रवार को छात्रों से अपने जीवन की प्रेरणादायी कहानियों को साझा किया। फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित “फिट है तो हिट है इंडिया” कार्यक्रम में ओलिंपिक मैडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी मौजूद थे। डॉ 'निशंक' ने कहा, " भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए फिट इंडिया अभियान से बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर लोगों ने इस मुहीम को अपने निजी जीवन में शाश्वत कर लिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी अप्रैल में घोषित किया था कि वो इस अभियान के तहत फिट इंडिया एक्टिव डे कार्यक्रम में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए फिटनेस सत्र की एक नयी श्रंखला शुरू करेगा। उन्होंने कहा, सीबीएसई के 13,868 विद्यालय विभिन्न फिट इंडिया कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं और 11,682 विद्यालयों को फिट इंडिया फ्लैग भी मिल चुका है। इस महामारी के दौर में यह बेहद जरूरी है कि हम सभी फिट रहे और छात्रों को फिट रहने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि फ़िलहाल इस बीमारी से फिट रहकर ही जंग जीती जा सकती है। एक फिट इंसान की प्रतिरोधक क्षमता उसे हर प्रकार की बीमारी से दूर रखती है। मुझे पूरा विश्वास है कि देश भर के छात्र अपने जीवन में फिटनेस और स्वास्थ्य को समाहित भी करेंगे। ऐसा ही हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री का सपना है। इस विशेष संवाद में छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से फिट रहने के प्रति समस्त देशवासियों को हमेशा प्रेरित किया है। उनका हमेशा से ये मानना रहा है कि फिट रहेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया। इस दिशा में उन्होंने न सिर्फ फिट इंडिया अभियान शुरू किया बल्कि भारत की इस प्राचीन योग विद्या को विश्व भर में गौरव दिलवाया। उन्होनें फिट इंडिया अभियान से देश भर के जाने-माने लोगों को जोड़ा है। आज उनके प्रयास को हमने आगे ले जाते हुए बच्चों को भी इससे जोड़ना शुरू कर दिया है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और इस अभियान के द्वारा हम अपना भविष्य सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं। आज बच्चे खिलाड़ियों को अपने रोल मॉडल मानते हैं, इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को इस अभियान से जोड़ रहे हैं जो छात्रों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर मौजूद विश्व विख्यात खिलाड़ी ओलिंपिक मैडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एवं भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी फिटनेस के गुर छात्रों के साथ साझा किए और उन्हें फिट रहने के फायदे बताते हुए उन्हें प्रेरित किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in