response-self-sufficient-budget-full-of-confidence-devendra-fadnavis
response-self-sufficient-budget-full-of-confidence-devendra-fadnavis

प्रतिक्रियाः आत्मविश्वास से भरा आत्मनिर्भर बजट: देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 01 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मविश्वास से भरा आत्मनिर्भर बजट सोमवार को संसद में पेश किया है। इस बजट से देश ताकतवर तो बनेगा ही, साथ ही हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना की वजह से लग रहा था कि इस बजट में ज्यादा विस्तार नहीं हो सकेगा लेकिन आज केंद्रीय वित्तमंत्री ने बजट में हर क्षेत्र के लिए प्रावधान किया है। केंद्रीय वित्तमंत्री ने स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधा, मानव विकास, मानव संशोधन, कृषि क्षेत्र ने विशेष ध्यान दिया है। इस बजट में मिनिमम गर्वमेंट तथा मैक्सिमम गर्वनेंस का भी ख्याल रखा गया है। इस समय जो लोग किसानों के बारे में शोर मचा रहे हैं, यह बजट उन्हें आईना दिखाने वाला है। फडणवीस ने कहा कि इस बजट में महाराष्ट्र का विशेष ध्यान रखा गया है। बजट में नागपुर व नासिक में दो मेट्रो रेलवे की घोषणा की गई है। बजट में महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों के साथ आदिवासी इलाकों के विकास की घोषणा की गई है। यह बजट देश के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in