registration-of-shri-amarnath-yatra-started-huge-enthusiasm-in-devotees
registration-of-shri-amarnath-yatra-started-huge-enthusiasm-in-devotees

श्री अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण शुरू, श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह

जम्मू, 02 अप्रैल (हि.स.)। बाबा श्री अमरनाथ जी की यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है और 56 दिन की यात्रा 22 अगस्त को संपन्न होगी। श्री अमरनाथ जी की यात्रा के लिए शुक्रवार से एडवांस पंजीकरण शुरू हो गया है। संबंधित बैंकों की निर्धारित शाखाओं में ऑफ लाइन तरीके से पंजीकरण करवाने के लिए श्रद्धालु ने भारी उत्साह के साथ आज पंजीकरण करवाया। पंजीकरण तीन बैंकों की कुल 446 शाखाओं से किया जा रहा है जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की 316, जम्मू कश्मीर बैंक की 90 और यस बैंक की 40 शाखाएं शामिल हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में डोडा में एक, जम्मू में पांच, कठुआ में दो, पुंछ में एक, रामबन में एक, राजौरी में एक, रियासी में दो, सांबा में एक, श्रीनगर में एक, ऊधमपुर में एक और लेह में एक बैंक की शाखा में पंजीकरण करवाने की व्यवस्था है। जम्मू जिला में पंजाब नेशनल बैंक अखनूर, पंजाब नेशनल बैंक रिहाड़ी बीसी रोड, जम्मू कश्मीर बैंक बख्शी नगर, जम्मू कश्मीर बैंक गांधी नगर और जम्मू कश्मीर बैंक टीआरसी शामिल हैं। इसी बीच राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों की तरफ से अधिकृत डॉक्टरों व मेडिकल संस्थानों से ही बनाए जाने वाले स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र 15 मार्च, 2021 के बाद से जारी किए गए ही मान्य होंगे। बाबा अमरनाथ यात्रा पर 13 साल से कम और 75 साल से अधिक की आयु के श्रद्धालु नहीं जा सकते हैं। यात्रा के हर दिन और रूट का यात्रा परमिट अलग रंग का बनाया गया है ताकि बालटाल और चंदनवाड़ी में गेटों पर किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in