red-fort-violence-search-for-lakkha-sidhana-and-jugraj-singh-intensifies-after-deep-sidhu39s-arrest
red-fort-violence-search-for-lakkha-sidhana-and-jugraj-singh-intensifies-after-deep-sidhu39s-arrest

लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद लक्खा सिधाना और जुगराज सिंह की तलाश तेज

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। लाल किला हिंसा मामले में आरोपित दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीमों ने आरोपी लक्खा सिधाना और जुगराज सिंह की तलाश तेज कर दी है। पुलिस की कई टीमों टेक्निकल सर्विलांस के अलावा मुखबीरों की भी मदद ले रही हैं और दोनों की तलाश में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के अधिकारी की मानें तो दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिंघु बॉर्डर के पास मिली आखिरी लोकेशन पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए लक्खा सिधाना और जुगराज सिंह दोनों ही लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। लाल किले पर झंडा फहराने वाले जुगराज की लोकेशन पुलिस को कुंडली के आसपास पता चली है। जिसके बाद उन इलाकों में रेड की जा रही है। हालांकि, 5 दिन पहले उसके पंजाब में छिपे होने के सुराग मिले थे और अब सिंघु बॉर्डर के पास उसकी आखिरी लोकेशन मिली है। दरअसल, आरोपी लक्खा सिधाना ने फेसबुक पर जो आखिरी लाइव किया था, उसकी लोकेशन सिंघु बॉर्डर के पास होने के सुराग मिले हैं। पूछताछ में दीप सिद्धू ने किए कई खुलासे उधर, पुलिस सूत्रों की मानें तो दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू ने कई खुलासे किए हैं। पूछताछ में दौरान दीप सिद्धू ने दावा किया कि आंदोलन के दौरान वह भावुक होकर किसानों के साथ जुड़ गया था। हालांकि उसका किसी भी कट्टरपंथी संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन 26 जनवरी को हुई हिंसा और तोड़-फोड़ के मामलों में हाथ होने की बात को उसने कबूल कर लिया है। उसने बताया कि अगस्त में जब किसान आंदोलन पंजाब में शुरू हुआ तो वह इसके प्रति आकर्षित हो गया था और वह विरोध स्थलों पर समर्थन जताने जाने लगा। कुछ दिनों पहले ही रूट तोड़ने का किया था फैसला पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान दीप सिद्धू ने बताया कि वह 28 नवम्बर को किसानों के साथ दिल्ली पहुंचा। गणतंत्र दिवस परेड से कुछ दिन पहले सिद्धू ने अपने समर्थकों के साथ निर्धारित मार्ग को तोड़ने का फैसला किया। दीप सिद्धू ने तब अपने समर्थकों से कहा था कि वो वॉलंटियर के जैकेट चुराकर चकमा देंगे और रूट तोड़कर दिल्ली में दाखिल होंगे। इंडिया गेट तक पहुंचना चाहता था सिद्धू यह भी खुलासा हुआ कि दीप सिद्धू ने अपने समर्थकों के साथ पहले ही यह प्लान बना लिया था कि वह लाल किले के साथ ही इंडिया गेट तक भी पहुंचने की कोशिश करेगा। उसका मकसद गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को खराब करना और विश्व पटल पर मुद्दे को उठाना था। आरोपी जुगराज सिंह को विशेष रूप से लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के लिए लाया गया था, जो तरनतारन में गुरुद्वारों में झंडे फहराता था। पुलिस के अनुसार लाल किले पर पहुंचकर दीप सिद्धू और जुगराज सिंह समेत कई आरोपितों ने वहां पर मौजूद भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया। आंदोलन को हिंसक बनाने के बाद वह वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के बाद सिंघु बॉर्डर के रास्ते वह सोनीपत पहुंचा। आखिरी बार उसे वहां एक ढाबे के पास देखा गया था, जहां उसके खिलाफ तिरंगे का अपमान करने को लेकर नारेबाजी भी हुई थी। दीप सिद्धू ने खुलासा किया कि पिछले 13 दिनों के दौरान वह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत विभिन्न इलाकों में ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। जहां भी वह जाता था, वहां पर पहले ही सूचना दे दी जाती थी और वहां रहने वाला उसका जानकार उसके रुकने का बंदोबस्त चुपचाप कर देता था। बिहार भागने के दौरान पुलिस ने दबोचा पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में दीप सिद्धू ने बताया कि करनाल के पास स्पेशल सेल द्वारा पकड़े जाने से पहले वह सड़क मार्ग से बिहार के पूर्णिया भागने की फिराक में था। करनाल के पास स्थित एक ढाबे के पास वह अपनी कार का इंतजार कर रहा था, जहां वह एक ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचा था। हालांकि इससे पहले उसकी कार वहां पहुंचती और वह फरार होने में कामयाब हो पाता, स्पेशल सेल की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। किसान नेताओं का कच्चा-चिट्ठा खोलना का दावा बता दें कि आरोपी दीप सिद्धू 26 जनवरी की हिंसा के बाद फरार हो गया था और फरारी के दौरान लगातार फेसबुक पर भड़काऊ वीडियो डाल रहा था। अपने वीडियो में उसने तब सनसनी मचा दी थी, जब उसने कहा था कि अगर वह गिरफ्तार हुआ तो वह किसान आंदोलन से जुड़े कई किसान नेताओं की सच्चाई की पोल खोल देगा। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के बाद आंदोलन को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि 26 जनवरी के बाद दीप सिद्धू का फेसबुक आकउंट 2 मोबाइल हैंडसेट से ऑपरेट किया जा रहा था। इसमें से एक दीप सिद्धू का था, जो बंद था, जबकि दूसरा विदेश में रहने वाली उसकी महिला मित्र अपने मोबाइल से चला रही थी। जांच के दौरान आईपी एड्रेस के माध्यम से उस मोबाइल का लोकेशन कैलिफोर्निया में पता चला। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दीप सिद्धू किसानों के प्रदर्शन का वीडियो बनाकर अमेरिका भेजता था, जहां से उसकी महिला मित्र वीडियो को उसके फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर देती थी। कौन है लक्शा सिधाना? दिल्ली में 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में जिस लक्खा सिधाना का नाम आ रहा है, वह पंजाब के भटिंडा का रहने वाला है। उसका असली नाम लखबीर सिंह, जिसने डबल एमए कर रखा है और कबड्डी का खिलाड़ी रह चुका है। सूत्रों की मानें तो लक्खा सिधाना ने अपराध की दुनियां में अपना नाम कुख्यात करने के बाद राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा। उसपर हत्या, हत्या का प्रयास और मारपीट जैसे कई संगीन आरोप हैं। राजनीति को चमकाने के लिए वह समाजसेवा के कामों में लग गया। उसने पंजाब पीपुल्स पार्टी के बैनर तले रामपुरा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उस चुनाव में वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाया था। चुनाव के दौरान उसपर एक गांव में फायरिंग भी हुई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया था। राजनीति गलियारों में अपनी छवि बनाने के लिए लक्खा ने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और गत 26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में भी उसका नाम सामने आ रहा है। दिल्ली हिंसा के दिन उसपर युवाओं को सार्वजनिक तौर पर भाषण देकर उकसाने का आरोप है। आठ घंटे हुई पूछताछ इधर, लालकिला उपद्रव मामले में गिरफ्तार किए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू से बुधवार को चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट कार्यालय में आइबी व क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 8 घंटे तक गहन पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो दीप से पूछताछ में पता चला है कि वह लाल किला हिंसा में शामिल एक इनामी व्यक्ति के संपर्क में था। वह अभी भी फरार है। इसी लिए पुलिस अभी उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। दीप से सेन फ्रांसिसको में रहने वाली उसकी महिला मित्र पंजाबी अभिनेत्री रीना राय के बारे में भी पूछताछ की गई। पुलिस उसे भी पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजेगी। दीप सिद्धू अभी सभी बातें सही नहीं बता रहा है। इसके द्वारा बताए गए तथ्यों की जांच की जाएगी। उसके बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा। केस वापस होने की कही थी बात मोबाइल बंद कर फरार रहने पर दीप सिद्धू ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए नहीं भाग रहा था बल्कि लालकिला पर झंडा फहराने के बाद उसे अपनी जान को खतरा लग रहा था। उसने यह भी बताया कि कुछ लोग यह कह रहे थे कि सरकार से किसानों की बातचीत चल रही है और केस वापस लिए जाएंगे। जो गिरफ्तारी हुई हैं, उन्हें भी छोड़ा जाएगा। लोगों की बातों में आकर ही उसने पुलिस के पास समर्पण नहीं किया था। गणतंत्र दिवस पर लालकिला आने के सवालों पर दीप सिद्धू ने बताया कि बार्डर पर पुलिस की सख्ती के कारण वह छोटे रास्ते से सुबह 10 बजे कार से दिल्ली की सीमा में आ गया था और दोपहर एक बजे लालकिला पहुंचा था। यहां जोश में आकर वह युवाओं के साथ लालकिले के गुंबद पर चढ़ गया था। झंडा फहराने वाले जुगराज सिंह के साथ उसने फेसबुक लाइव किया और फिर वापस सिंघू बार्डर लौट गया था। पंजाब से बाहर कहीं नहीं गया पूछताछ में दीप सिद्धू ने बताया कि उसकी बिहार के पूर्णियां में रूपवानी सिनेमा मालिक के परिवार में शादी हुई है। उसकी पत्नी वहीं रह रही है। 12 दिनों तक फरार रहने के दौरान वह पंजाब में ही अपने परिचितों के यहां छिपता रहा। पंजाब से बाहर वह कहीं नहीं गया। पंजाबी अभिनेत्री रीना राय के बारे में उसने बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है। उसने रीना के साथ एक फिल्म में अभिनय किया था। तभी से उसकी उससे दोस्ती है। हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in