record-work-under-mgnrega-in-the-corona-era-tomar
record-work-under-mgnrega-in-the-corona-era-tomar

कोरोना काल में मनरेगा के तहत रिकॉर्ड कामः तोमर

नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान मनरेगा के तहत रिकॉर्ड काम हुआ है और इसके बजट में भारी वृद्धि की गई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार मनरेगा के तहत 61 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था। हालांकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इसके बजट को 01 लाख 11 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया था। इसमें से 90 हजार करोड़ रुपये की राशि राज्यों को जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना का बजट मांग के अनुसार बढ़ाया जाता है और इस बार इसका बजट 73000 करोड़ रुपये किया गया है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मनरेगा एक महत्वाकांक्षी योजना है और इससे करीब दस करोड़ लोग सक्रिय तौर पर जुड़े हुए हैँ। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत इस वर्ष 52 प्रतिशत महिलाओं को मजदूरी का मौका मिला। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in