ravi-shankar-prasad-launches-virtual-intelligence-tool-39tejas39-e-auction-india-work-from-anywhere
ravi-shankar-prasad-launches-virtual-intelligence-tool-39tejas39-e-auction-india-work-from-anywhere

रविशंकर प्रसाद ने वर्चुअल इंटेलिजेंस टूल ‘तेजस’, ई-ऑक्शन इंडिया, वर्क फ्रॉम एनीवेयर को किया लॉन्च

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। आईटी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में वर्चुअल इंटेलिजेंस टूल ‘तेजस’ और ‘वर्क फ्रॉम एनीवेयर’ पोर्टल लॉन्च किया। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवायें इनकॉरपोरेटेड (एनआईसीएसआई) ने गुरुवार को अपनी स्थापना के 25 वर्ष के उपलक्ष में एक कार्यक्रम को आयोजित किया। इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, “प्रौद्योगिकी एक प्रवर्तक है, एक सूत्रधार है, और यह सशक्त बनाती है। डिजिटल इंडिया तकनीक की शक्ति से आम भारतीयों को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। यह डिजिटल विभाजन को दूर करता है और डिजिटल समावेशन लाता है और स्वेदेशी, विकासात्मक और समावेशी प्रौद्योगिकी के साथ प्राप्त किया जाना चाहिए।” कार्यक्रम के दौरान रविशंकर प्रसाद ने टीईजेएएस - ए विजुअल इंटेलिजेंस टूल, ई-ऑक्शन इंडिया, एनी वर्क फ्रॉम एनीवेयर, एनआईसी प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो और एनबीएसआई की सिल्वर जुबली ई-ब्रोशर का लोकार्पण किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in