Raut making baseless allegations, BJP has nothing to do with ED summons: Chandrakant Patil
Raut making baseless allegations, BJP has nothing to do with ED summons: Chandrakant Patil

निराधार आरोप लगा रहे राऊत, ईडी के समन से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं : चंद्रकांत पाटील

मुंबई, 28 दिसम्बर (हि.स.)। महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केंद्र सरकार की स्वायत्त संस्था है। इसका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी का समन जारी होने के बाद सोमवार को पाटील ने पत्रकारों से कहा कि ईडी की कार्रवाई को भाजपा के साथ जोड़ा जा रहा है। संजय राऊत की पत्नी को ईडी ने समन भेजा है। यह ईडी के कामकाज का हिस्सा है। इस समन के बाद शिवसेना ने भाजपा पर झूठा एवं बेबुनियाद आरोप लगाया है। पाटील ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई ईडी इससे पहले भी कर चुकी है। भाजपा का इस कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता नारायण राणे ने कहा कि शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ईडी के समन को लेकर अनायास भाजपा को टारगेट कर रहे हैं। ईडी का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। ईडी किसी भी व्यक्ति को सबूत रहने पर ही समन जारी करता है। राऊत को अपनी बात ईडी से कहनी चाहिए। चंद्रकांत पाटील ने कहा कि संजय राऊत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके पास 120 भाजपा नेताओं की लिस्ट है। संजय राऊत को यह लिस्ट भी ईडी को सौंपनी चाहिए। विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा कि ईडी को लेकर जिस तरह आरोप लगाए जा रहे हैं, इससे देश का संघीय ढांचा प्रभावित हो सकता है। इस तरह झूठे आरोपों से लोकशाही व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसलिए जिसे ईडी की समन मिला है, उसे इसका जवाब ईडी कार्यालय में जाकर देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in