श्रीराम मंदिर भूमि पूजन समारोह में रंजन गोगोई को भी किया जाना चाहिए आमंत्रित : अधीर रंजन
श्रीराम मंदिर भूमि पूजन समारोह में रंजन गोगोई को भी किया जाना चाहिए आमंत्रित : अधीर रंजन

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन समारोह में रंजन गोगोई को भी किया जाना चाहिए आमंत्रित : अधीर रंजन

नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ समारोह का आयोजन होना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भव्य मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांग की है कि समारोह के आयोजक पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को भी आमंत्रित करें। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को ट्वीट कर भूमि-पूजन समारोह के आयोजकों से मांग की है कि इस कार्यक्रम में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई को भी शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य आधार वही हैं, उनके ऐतिहासिक फैसले की वजह से ही आज का यह दिन आया है। अगर आज किसी कारण से वे समारोह में शामिल नहीं हो पाते हैं तो ये उनके साथ अन्याय होगा। उल्लेखनीय है कि भूमि पूजन के लिए अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं और लगातार अधिकारी व नेता समीक्षा भी कर रहे हैं। इस समारोह में शामिल होने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत समेत कई प्रमुख हस्तियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा सभी धर्मों के आध्यात्मिक प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करते हुए कार्यक्रम में सीमित संख्या (लगभग 200) में लोगों को आमंत्रित किया जाना है। फिलहाल सूची को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in