भूमि पूजन पर इस टेलर की बनाई खास पोशाक पहनेंगे रामलला, सजाई जा रही उनकी अयोध्या नगरी
भूमि पूजन पर इस टेलर की बनाई खास पोशाक पहनेंगे रामलला, सजाई जा रही उनकी अयोध्या नगरी

भूमि पूजन पर इस टेलर की बनाई खास पोशाक पहनेंगे रामलला, सजाई जा रही उनकी अयोध्या नगरी

5 अगस्त को अयोध्या के बनने वाले भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन होगा। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी खुद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भूमि पूजन के लिए तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। श्री राम की नगरी अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है। सैकड़ों साल से प्रतीक्षारत श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को मेगा इवेंट बनाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। ऐसे में रामलला के लिए पोशाक भी बनवाई जा रही है। पिछले 4 पीढ़ियों से रामलला के लिए कपड़े सिलने का काम करने वाले परिवार को ही इस बार भी रामलला के पोशाक बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। लंबे इन्तजार के बाद राम भक्तों के लिए वह घड़ी आ गई है जब अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसको लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। भूमि पूजन के ऐतिहासिक अवसर पर राम लला के लिए बेहतरीन पोशाक भी बनवाई जा रही है। इस दिन रामलला जिस पोशाक को पहनेंगे, उसे भी सिला जा रहा है। अयोध्या में पिछली चार पीढ़ियों से रामलला के लिए पोशाक बनाने का काम करता आ रहा ये परिवार भी राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित है। इस परिवार के टेलर भगवत प्रसाद का कहना है कि प्रधानमंत्री के अयोध्या आने से वे बेहद खुश हैं। वे कहते हैं पीएम बहुत पवित्र दिन पर यहां आ रहे हैं। बहुत लंबे इन्तजार के बाद यह घड़ी आई है। उनका कहना है कि राम मंदिर के लिए संघर्ष तब शुरू हुआ था जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था। इसी परिवार के एक अन्य टेलर शंकर लाल कहते हैं कि उनका परिवार चार पीढ़ियों से भगवान् राम के कपड़े सिलता आ रहा है। फिलहाल भगवत प्रसाद और शंकर लाल 5 अगस्त को भगवान राम को पहनाए जाने वाले कपड़े को तैयार करने में जुटे हैं। भूमि पूजन से पहले अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के दौरे के पूर्व शनिवार को अयोध्या का दौरा किया। सीएम योगी अयोध्या पहुंचकर 5 अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संतों के साथ बैठक में कहा कि 500 वर्षो के संघर्ष के बाद यह शुभ घड़ी आई है। इसे दिवाली की तरह मनाया जाए। 5 अगस्त के एक दिन पूर्व से ही अयोध्या के सभी मंदिरों में सभी घरों में दीए जलाकर दिवाली मनाई जाने की तैयारी है। यानी की दिवाली के पूर्व ही अयोध्या में दीवाली मनाई जाएगी। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रख रहे होंगे तो अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग और नगर निगम पूरी तरह से प्रयास कर रहा है कि 5 अगस्त से एक दिन पूर्व भी अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल दिखे।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in