राजगढ़ में हुई तोड़-फोड़ की सीआईडी जांच की जाए: रामदास आठवले
राजगढ़ में हुई तोड़-फोड़ की सीआईडी जांच की जाए: रामदास आठवले

राजगढ़ में हुई तोड़-फोड़ की सीआईडी जांच की जाए: रामदास आठवले

आरपीआई ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा मुंबई, 08 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने राजगढ़ में हुई तोड़-फोड़ की क्राईम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट(सीआईडी) से जांच करवाने की मांग की है। इस संदर्भ में रामदास आठवले ने गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सोनावने ने इस तोड़ फोड़ के विरोध में 11 जुलाई को मुंबई में आंदोलन करने वाले हैं। गौतम सोनावने ने राजगृह पर हुई तोड़ फोड़ की जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री अनिल देशमुख को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। रामदास आठवले ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का दादर स्थित राजगृह निवासस्था को संग्रहालय बनाया गया है। इस स्थल पर जाने से लोगों को प्रेरणा मिलती है। इस स्थान पर अज्ञात लोगों ने तोड़ फोड़ की है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है। राज्य सरकार को तत्काल इस मामले की जांच सीआईडी से करवानी चाहिए,जिससे तोड़ फोड़ का मकसद पता चल सके। इसीलिए उन्होंने बुधवार को गृहमंत्री को तत्काल इस मामले की जांच सीआईडी को सौप देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को देर रात दादर स्थित राजगृह में अज्ञात लोगों ने तोड़ फोड़ की थी और यहां लगे कैमरे को भी नुकसान पहुंचा दिया है। इस मामले की जांच माटुंगा पुलिस कर रही है। इस घटना की जांच का आदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया है। मामले की गहन जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in