ram-mandir-nidhi-nidhi-surrender-campaign-champat-rai-two---final
ram-mandir-nidhi-nidhi-surrender-campaign-champat-rai-two---final

राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान : चंपत राय (दो - अंतिम)

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण किए जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि सरकार ने कोई भूमि अधिग्रहित नहीं की है। उन्होंने बताया कि अगले 36 महीनों में मंदिर निर्माण पूरा जाएगा। राय ने बताया कि इस विशाल निधि समर्पण अभियान में 1,75,000 टोलियों में लगभग 9 लाख कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर संपर्क किया। सम्पूर्ण अभियान की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जहां देशभर में 49 नियंत्रण केंद्र बनाए गए, वहीं दिल्ली स्थित मुख्य केंद्र में दो चार्टर्ड एकाउंटेंटों के नेतृत्व में अकाउंटस की निगरानी के लिए 23 कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्ण भारत से सतत संपर्क साधकर रखा। हैदराबाद की धनुषा इन्फोटेक कंपनी द्वारा बनाए गए एप ने कार्यकर्ताओं, बैंकों तथा न्यास के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य किया। उन्होंने बताया कि हालांकि अंतिम आंकड़े आने शेष हैं, फिर भी 4 मार्च तक की प्राप्तियों के आधार पर कहा जा सकता है कि समर्पण राशि 2500 करोड़ को पार करेगी। चंपत राय ने बताया कि देश के प्रत्येक कोने में रामभक्तों ने समर्पण किया है। पूर्वोत्तर के राज्यों में अरुणाचल प्रदेश से 4.5 करोड़, मणिपुर से 2 करोड़, मिजोरम से 21 लाख, नगालैंड से 28 लाख, मेघालय से 85 लाख और दक्षिण के राज्यों में तमिलनाडु से 85 करोड़ एवं केरल से 13 करोड़ समर्पण राशि जमा हो चुकी है। मंदिर निर्माण की स्थिति के बारे में चंपत राय ने कहा कि वहां नींव की खुदाई तथा मलबा हटाने का कार्य लगभग 60% पूर्ण हो चुका है और उम्मीद है कि अप्रैल से नींव की भराई का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in