पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपित राकेश वाधवान कोरोना पॉजिटिव
पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपित राकेश वाधवान कोरोना पॉजिटिव

पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपित राकेश वाधवान कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, 13 जुलाई (हि.स.)। पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाले के आरोपित राकेश वाधवान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए वाधवान को जीटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस के अनुसार पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी राकेश वाधवान को सांस में तकलीफ होने के बाद पिछले सप्ताह शुक्रवार को जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में ही वाधवान की कोरोना जांच की गई थी। सोमवार को वाधवान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसीलिए वाधवान को जीटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। अस्पताल में वाधवान की तबियत में सुधार हो रहा है। उल्लेखनीय है कि राकेश वाधवान और उसका बेटा सारंग वाधवान पीएमसी बैंक में 4355 करोड़ के घोटाले के आरोपित हैं।10 जुलाई को मुंबई की कोर्ट ने राकेश और सारंग को जमानत देने से इनकार कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in