rajya-sabha-adjourned-for-the-second-time-regarding-espionage-scandal
rajya-sabha-adjourned-for-the-second-time-regarding-espionage-scandal

जासूसी कांड को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। विपक्षी दलों ने बुधवार को पेगासस विवाद पर राज्यसभा में नारेबाजी की और दो बार सदन को स्थगन के लिए मजबूर किया, पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले, 14 विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी विवाद और असम-मिजोरम विवाद जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए एक साझा रणनीति तैयार करने के लिए बुधवार को यहां बैठक की। 14 दलों में आम आदमी पार्टी (आप) भी शामिल थी जो अब तक किसी भी संयुक्त विपक्षी रणनीति का हिस्सा नहीं रही है। राहुल गांधी भी विपक्ष की बैठक में शामिल हुए और कहा कि हम एकजुट हैं। हालांकि, बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने भाग नहीं लिया क्योंकि सांसद उसी समय ममता बनर्जी से मिल रहे थे। विपक्षी नेताओं ने बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में मुलाकात की, जहां राहुल गांधी भी मौजूद थे। उन्होंने फैसला किया कि विपक्षी दल पेगासस जासूसी मामले में जांच के आदेश देने के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in