rajya-sabha-adjourned-for-a-day-after-passing-inland-shipping-bill
rajya-sabha-adjourned-for-a-day-after-passing-inland-shipping-bill

अंतर्देशीय पोत विधेयक पारित करने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। संसद में सरकार और विपक्ष के बीच चला आ रहा गतिरोध खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर सोमवार को भी राज्ससभा में विपक्षी दलों का विरोध जारी रहा, जिसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा। मौजूदा मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की शुरूआत भी हंगामेदार रही और सोमवार को पूरा दिन संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे, जिसके मद्देनजर राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की, लेकिन सरकार ने इनकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप सदन की कार्यवाही दिन में आखिर बार दोपहर 3.36 बजे शुरू होने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सुबह जब संक्षिप्त कार्यवाही के बाद सदन की बैठक हुई तो इसे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन में संक्षिप्त प्रश्नकाल के बाद जब 12 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो इसे दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। फिर इसे दोपहर 3.36 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन ने पी. वी. सिंधु की ओर से टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा, मैं पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं। अपने शानदार प्रदर्शन के साथ, उन्होंने लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है। पेगासस जासूसी विवाद पर विपक्ष ने सोमवार को राज्यसभा में निलंबन और लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया। इससे पहले, विपक्षी नेताओं ने एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मुलाकात की। हंगामे के बीच, सदन ने अंतदेर्शीय पोत विधेयक, 2021 पारित किया। विधेयक अंतर्देशीय जल के माध्यम से किफायती और सुरक्षित परिवहन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए, देश के भीतर अंतदेर्शीय जलमार्ग और नेविगेशन से संबंधित कानून के आवेदन में एकरूपता लाने के लिए, नेविगेशन की सुरक्षा, जीवन और कार्गो की सुरक्षा और प्रदूषण की रोकथाम प्रदान करने के लिए है। दरअसल राज्यसभा में विपक्ष जोर-शोर से किसानों का मुद्दा उठा रहा है। साथ ही पेगासस जासूसी कांड पर भी मोदी सरकार को घेरा जा रहा है। विपक्षी सांसद वेल तक जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसी के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। मानसून सत्र में राज्यसभा और लोकसभा में सदन की कार्यवाही को हर दिन स्थगित करना पड़ रहा है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in