rajya-sabha-adjourned-after-passing-bill-to-amend-factoring-regulation-act
rajya-sabha-adjourned-after-passing-bill-to-amend-factoring-regulation-act

फैक्टरिंग रेगुलेशन एक्ट में संशोधन के लिए बिल पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। विपक्षी सांसदों के नारेबाजी के बीच बार-बार राज्यसभा स्थगित होने के बाद गुरुवार को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई, लेकिन इससे पहले उसने फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) एक्ट, 2011 में संशोधन के लिए विधेयक पारित कर दिया। विधेयक उन संस्थाओं के दायरे को विस्तृत करने का प्रयास करता है जो फैक्टरिंग व्यवसाय में संलग्न हो सकते हैं और गैर-एनबीएफसी कारकों और अन्य संस्थाओं के लिए फैक्टरिंग गतिविधियों को करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसे लोकसभा में पहले ही पारित किया जा चुका है। इससे पहले दिन में राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को पेगासस जासूसी विवाद, कृषि कानूनों और ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर विपक्ष के विरोध के बाद दूसरी बार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की, सदन में सीटी की आवाज सुनाई दी और उपसभापति हरिवंश ने चेतावनी दी कि वह सदस्य का नाम लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान सदन ने कार्यवाही को नहीं रोकने का प्रस्ताव पारित किया था। राज्यसभा को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया और जब फिर से बैठक हुई तो उपसभापति ने 35 मिनट तक प्रश्नकाल जारी रखा, इस दौरान विदेश मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सवालों के जवाब दिए गए। इससे पहले विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज करते हुए पेगासस प्रोजेक्ट स्कैंडल समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार का संयुक्त रूप से विरोध करने का फैसला किया। हालांकि राज्यसभा में नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की, विपक्ष ने जासूसी विवाद और ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर चर्चा पर जोर दिया। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in