rajnath-singh-flags-off-5-ambulances-donated-to-the-army
rajnath-singh-flags-off-5-ambulances-donated-to-the-army

राजनाथ सिंह ने सेना को दान में दी गई 5 एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चिनार कोर को दान की गई पांच क्रिटिकल केयर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। चिनार कॉपर्स सेना की रणनीतिक इकाई है जो जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रक्षा करती है। सिंह ने पुणे स्थित एक गैर सरकारी संगठन बॉर्डरलेस वल्र्ड फाउंडेशन द्वारा दान में दी गई एंबुलेंस को अपने आधिकारिक आवास से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ विनय सहस्रबुद्धे और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पार्टी नेता राजीव कोहली और एनजीओ के सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। ध्वजारोहण समारोह के कार्यक्रम समन्वयक वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सभी एम्बुलेंस कश्मीर के दो जिलों कुपवाड़ा और बारामूला जिले में पांच अलग-अलग स्थानों पर जाएंगी। ये एम्बुलेंस गुरेज, माछिल, केरन, तंगधार और उरी सेक्टरों में लोगों की सेवा करेंगी। सहस्रबुद्धे ने कहा कि सभी एम्बुलेंस उपरोक्त पांच सेक्टरों में जाएंगी, जो नियंत्रण रेखा पर हैं। सभी एम्बुलेंस का प्रबंधन भारतीय सेना द्वारा किया जाएगा। इन एम्बुलेंसों का उपयोग सुरक्षा कर्मियों की महत्वपूर्ण देखभाल आवश्यकताओं और स्थानीय आबादी के लिए पांच क्षेत्रों में आवश्यकता सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। अधिक बॉर्डरलेस वल्र्ड फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष कदम ने कहा कि ये एम्बुलेंस समय पर गंभीर आघात देखभाल प्रदान करके एलओसी के करीब के क्षेत्र में कीमती जीवन बचाने में भारतीय सेना की मदद करेंगी। चिकित्सा हस्तक्षेप में देरी के कारण कई लोगों की जान चली जाती है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in