अमर सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक, ट्वीट कर कहा- सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी
अमर सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक, ट्वीट कर कहा- सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी

अमर सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक, ट्वीट कर कहा- सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी

राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 27 जनवरी 1956 को जन्मे अमर सिंह का कुछ महीनों से सिंगापुर में इलाज चल रहा था। अमर सिंह के निधन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी। स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंह।” 1996 में मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद राजनीति में आए अमर सिंह की साल 1996 में एक फ्लाइट के दौरान तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह से मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश लिया था। हालांकि, इससे पहले भी वह मुलायम सिंह से मिल चुके थे, लेकिन फ्लाइट में मुलाकात के बाद ही मुलायम सिंह ने अमर सिंह को पार्टी का महासचिव बनाने का फैसला किया था।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in