rajnandgaon-salute-to-the-spirit-of-the-elderly-arrived-on-the-power-triller-to-get-the-corona-vaccine
rajnandgaon-salute-to-the-spirit-of-the-elderly-arrived-on-the-power-triller-to-get-the-corona-vaccine

राजनांदगांव : बुजुर्गों के जज्बे को सलाम, पॉवर ट्रिलर पर सवार होकर पहुंचे कोरोना टीका लगवाने

राजनांदगांव, 18 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना से लड़ने वैक्सीन लगवाने जागरुकता की यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला अस्पताल की है। जहां नंदई से चार बुजुर्ग पावर ट्रिलर में बैठकर जिला अस्पताल पहुंचे और वैक्सीन लगवाकर लौटे। रविवार को राजनांदगांव के अस्पताल में उस समय पूरा स्टाफ हैरान हो गया जब ग्राम नंदई के चार बुजुर्ग इस चिलचिलाती गर्मी में एक पाॅवर ट्रिलर वाहन में सवार होकर कोरोना टीका लगवाने पहुंचे। इस दौरान बुजुर्ग डोलाराम सोनकर, शांति बाई, जंत्री बाई और बिसाहू कहते हैं कि कोरोना से लड़ने टीकाकरण जरूरी है। वे एंबुलेंस का खर्च नहीं उठा सकते। घर पर भी संसाधन नहीं है तो क्या करें, उन्होंने पावर ट्रिलर का सहारा लिया लेकिन टीकाकरण जरूर लगवा लिया। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in