rajasthan-trailer-hit-the-car-in-the-back-killing-8-people
rajasthan-trailer-hit-the-car-in-the-back-killing-8-people

राजस्थान : ट्रेलर ने कार को पीछे से मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत

-मृतकों में एक ही परिवार के लोग शामिल, 4 गंभीर रूप से घायल, जयपुर रेफर टोंक, 27 जनवरी हि.स.। राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर बनास नदी के पुल के समीप पक्के रोड पर पीर बाबा की मजार के समीप एक ट्रेलर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर सरूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। कार सवार परिवार खाटूश्याम के दर्शन कर वापस अपने घर मध्यप्रदेश के जीरापुर जा रहे थे। घटना मंगलवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार सदर थाना, टोंक क्षेत्र में एनएच-12 जयपुर-कोटा पर मंगलवार की देर रात ढाई बजे जयपुर से आ रहे एक ट्रेलर ने खाटू श्याम जी के दर्शन करके मध्यप्रदेश के जीरापुर जा रहे लोगों की एक कार में जाेरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मध्यप्रदेश के जीरापुर गांव निवासी दो परिवार श्याम सोनी और रामबाबू सोनी के परिजन दो कारों में सवार थे। बताते हैं कि रात डेढ़ बजे उन लोगों ने टोंक पहुंच करके पक्कबन्धा होटल पर चाय-पानी किया। इसके बाद वे लोग अपनी-अपनी कार से वहां से घर के लिए निकल पड़े। अभी उनकी कार थोड़ी दूर पर पक्के बंधे पीर बाबा मजार के समीप हाईवे पर पहुंची ही थी कि पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी एक कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि परिवार के साथ आई दूसरी कार आगे निकल गई गई थी। कार में सवार राधेश्याम पुत्र फूलचंद सोनी (48), रामबाबू पुत्र फूलचंद सोनी (37), ललित पुत्र राधेश्याम सोनी (24), नयन पुत्र रामबाबू सोनी (15), अक्षिता पुत्री महेश सोनी (6), अक्षय पुत्र दिलीप सोनी (7), ममता पत्नी दिलीप सोनी (28), बबली उर्फ संतोष पुत्री लालचंद सोनी (28) समेत आठ लोगों की मौके मौत हो गई। जबकि विनोद पुत्र लालचंद सोनी (29), सरिता पत्नी महेश सोनी (31), दिलीप पुत्र रामगोपाल सोनी (32), दक्ष पुत्र दिलीप सोनी (14) समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार 3 वर्षीया मासूम नन्नू पुत्री महेश सोनी ही बची है, जिसके कोई चोट नहीं आई। इसकी सूचना पर सदर थानाधिकारी दशरथ सिंह व पुलिस कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से निकाल करके अस्पताल पहुंचाया। घायलों को सआदत अस्पताल से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मिलते ही जिला कलेक्टर गौरव, जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा ,एडीएम सुखराम खोखर, एसडीएम नित्या के, डिप्टी टोंक चंद्रसिंह रावत, शहर कोतवाल लक्ष्मण सिंह, बरोनी थानाधिकारी, मेहंंदवास थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन मंगवा करके शवों को गाड़ी से निकलवाया। सभी शवों को सआदत अस्पताल टोंक की मुर्दाघर में रखवाया। घटना के कारण मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था, जिन्हें जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री गहलोत ने व्यक्त की शोक संवेदना राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बनास नदी के पुल के समीप बीती रात पक्के रोड पर पीर बाबा की मजार के पास ट्रेलर-कार हादसे में 8 लोगों की मौत घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पूर्व उपमुख्यमंत्री विधायक सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद टोंक-सवाईमाधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया तथा सामाजिक संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजकुमार करनानी/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in