राजस्थान में शुक्रवार को राजधानी जयपुर में फूटा कोरोनो बम, मिले इतने नए पॉजिटिव मरीज
राजस्थान में शुक्रवार को राजधानी जयपुर में फूटा कोरोनो बम, मिले इतने नए पॉजिटिव मरीज

राजस्थान में शुक्रवार को राजधानी जयपुर में फूटा कोरोनो बम, मिले इतने नए पॉजिटिव मरीज

राजस्थान में शुक्रवार को राजधानी जयपुर में कोरोनो बम फूटा। जयपुर में 163 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए वहीं 4 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में शुक्रवार को कुल 1147 नए पॉजिटिव आए और 13 मौत दर्ज की गई। पिछले कई दिनों बाद जयपुर में इतनी तादात में मरीज सामने आए हैं। जयपुर के बाद जोधपुर में 160 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। पिछले दिनों से प्रदेश में लगातार कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे बड़ी चुनौति के रूप में लिया है। माना जा रहा है कि ईद और राखी के त्योंहार के बाद नए कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की समझाइस कर रहा है, लेकिन वो कहीं भी नजर नहीं आ रही है। प्रदेश में कोरोना के जयपुर में 163, जोधपुर में 160, कोटा में 122, अजमेर में 90, अलवर में 90, बांसवाड़ा में 26, बांरा में 3, भरतपुर में 25, भीलवाड़ा में 13, बीकानेर में 42, बूंदी में 7, चित्तौडगढ़़ में 10, चूरू में 5, धौलपुर में 52, डूंगरपुर में 9, जालौर में 1, झालावाड़ में 35, झुंझुनूं में 9, करौली में 16, पाली में 96, राजसमंद में 16, सवाई माधोपुर में 4, सीकर में 88, सिरोही में 10, टोंक में 2, उदयपुर में 50 तथा अन्य राज्यों से आए 3 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव आया है।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in