Rajasthan Governor Kalraj Mishra meets President Kovind
Rajasthan Governor Kalraj Mishra meets President Kovind

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

- संविधान वाटिका निर्माण और संविधान जागरूकता के लिए राजस्थान में हुए प्रयासों के बारे में दी जानकारी - उच्च शिक्षा में हुए विकास पर भी की चर्चा जयपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राज्यपाल की उनसे यह शिष्टाचार भेंट थी। मिश्र ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से हुई मुलाकात के दौरान उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल ने राष्ट्रपति कोविंद से राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया। उन्होंने प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए राजभवन की पहल पर निर्मित किए जा रहे संविधान पार्कों के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी। राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालयों में संविधान उद्देशिका और मूल कर्तव्यों के वाचन की परंपरा डालने और राज्य में संविधान चेतना के नवाचारों के बारे में राष्ट्रपति ने विशेष रुचि ली। राज्यपाल मिश्र ने राष्ट्रपति को कोरोना की स्थिति, प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों से सम्बंधित विकास के लिए राजभवन द्वारा उठाये गए कदमों, जनजातीय क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रसार, राज्य में कोविड के दौरान कला और कलाकारों की आजीविका और उनके संरक्षण हेतु पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों आदि के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया। राष्ट्रपति कोविंद से राज्यपाल ने प्रदेश में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी दी। उन्होंने कोविड के विकट दौर के बावजूद विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन, परीक्षाओं के आयोजन और पारदर्शिता से परिणाम जारी किए जाने के साथ ही बताया कि कोविड में महत्ती आयोजनों और कार्यक्रमों, दीक्षातं समारोह वर्चुअल भी आयोजित किए जा रहे हैं। राज्यपाल मिश्र और राष्ट्रपति कोविंद की यह मुलाकात लगभग पौन घंटे चली। इस दौरान मिश्र ने राष्ट्रपति को एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तक ‘नई सोच-नए आयाम‘ भी भेंट की। राज्यपाल के साथ प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र भी मौजूद थीं। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in