rajasthan-corona-vaccine-is-being-applied-to-save-the-villagers-by-sitting-in-a-boat
rajasthan-corona-vaccine-is-being-applied-to-save-the-villagers-by-sitting-in-a-boat

राजस्थान: नाव में बैठकर ग्रामीणों को बचाने के लिए लगा रहे हैं कोरोना का टीका

सुभाष बांसवाड़ा, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना को टीकाकरण के माध्यम से हराने के लिए बांसवाड़ा का चिकित्सा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। चाहे इसके लिए जिले के सुदूर गांवों और ढाणी-ढाणी में जान हथेली पर रखकर पहाड़ों पर चढ़कर या नाव में बैठकर भी ग्रामीणों को टीका क्यों लगाने क्यों न जाना पड़े। जिले की ग्राम पंचायत कोटड़ा के ठिकरिया और झमलिया ऐसे गांव हैं, जहां जाने का एकमात्र रास्ता नदी से होकर जाता है। लोग यहां से आना जाना नाव से करते है। यहां 45 साल की ज्यादा उम्र के करीब 80 लोगों को चिकित्सा विभाग की टीमों ने टीका लगाया। इस दौरान टीम नाव के माध्यम से दोनों गांवों में पहुंची। इस दौरान छोटी सरवन के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) डाॅ गणेश मईड़ा स्वयं टीम को प्रोत्साहित करने के लिए साथ रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच एल ताबियार ने बताया कि जनजाति जिला होने के कारण यहां पर बिखरी बस्तियां है एवं कई गांवों में जाने के लिए ऊंची पहाड़ियां पर पैदल ही चलना पड़ता है और कहीं कहीं नावों में भी सफर करना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोगों को वैक्सिनेशन केंद्र तक परेशानी होती है इसको देखते हुए विभाग की ओर से यह प्रयास किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in