राजस्थान : जुलाई में दो ज़िलों में बरसा कोरोना, जोधपुर में 3898 तो अलवर में 2764 नए रोगी मिले

राजस्थान : जुलाई में दो ज़िलों में बरसा कोरोना, जोधपुर में 3898 तो अलवर में 2764 नए रोगी मिले
राजस्थान : जुलाई में दो ज़िलों में बरसा कोरोना, जोधपुर में 3898 तो अलवर में 2764 नए रोगी मिले

राजस्थान के लिए जुलाई का महिना बेहद चिंताजनक रहा. इस दौरान प्रदेश में दो नए कोरोना हॉटस्पॉट बन गए. ये हैं- जोधपुर और अलवर ज़िला. इन दोनों ज़िलों में इस महीने कई गुना नए मामले जुड़े. जुलाई में जहां जोधपुर में 3898 नए मरीज तो अलवर में 2764 नए रोगी मिले. 30 जून को जोधपुर में 2793 रोगी थे जो अब 6691 हो गए. उधर 30जून को अलवर में कुल संक्रमित 525 थे जो अब बढ़कर 3829 हो गए हैं. 15 जुलाई तक राजधानी जयपुर प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र थी. लेकिन अब संक्रमण के मामलों में जोधपुर ने जयपुर को पीछे छोड़ दिया है. जोधपुर में प्रदेश के सबसे ज्यादा 6691 कोरोना संक्रमण के मामले है. जबकि जयपुर में ये आंकड़ा 5293 का है. हालांकि प्रदेश के सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर ज़िले में है. अलवर में 2162 एक्टिव मरीज है. लेकिन वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा 184 मौतें जयपुर में दर्ज हुई है. जुलाई में प्रदेश में सियासी उठापठक के बीच कोरोना भी तेज़ी से बढ़ रहा है. राजस्थान में अब तक 41 हज़ार से ज्यादा लोग इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में आ चुके है. शुक्रवार को प्रदेश में 362 नए केस दर्ज हुए. शुक्रवार को मिले नए मामलों में सबसे ज्याद 122 कोटा से मिले. इसके बाद सीकर से 61, बीकानेर से 42, जयपुर से 38, अजमेर से 34, झालावाड़ से 26, अलवर से 22, बांसवाड़ा से 9, झुनझुनू से 4, बारां से 2 जबकि चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर से 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. इसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41 हज़ार 298 पर पहुंच गया. राज्य में 674 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि प्रदेश में अब तक 27 हज़ार 889 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब भी हुए है. लेकिन अब भी राजस्थान में 11 हज़ार 319 एक्टिव केस है. बता दें, प्रदेश के हर ज़िले में कोरोना पैर पसार चुका है. लेकिन 14 ज़िलों में हज़ार का आंकड़ा पार हो चुका है. ये ज़िले हैं- जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, अजमेर, बीकानेर, बाड़मेर, धौलपुर, जालौर, कोटा, नागौर, पाली, सीकर और उदयपुर.-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in