राजस्थान : अलवर व जोधपुर में बढ़ रहे सर्वाधिक मरीज, 958 नए संक्रमितों के साथ आठ की मौत
राजस्थान : अलवर व जोधपुर में बढ़ रहे सर्वाधिक मरीज, 958 नए संक्रमितों के साथ आठ की मौत

राजस्थान : अलवर व जोधपुर में बढ़ रहे सर्वाधिक मरीज, 958 नए संक्रमितों के साथ आठ की मौत

जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले में एक ही दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकार्ड शुक्रवार को अलवर जिले में टूट गया। यहां शुक्रवार को 224 नए संक्रमित बढ़े। जबकि, जोधपुर जिले में भी 158 नए संक्रमित मिले। जोधपुर जिले में कोरोना ने संभागीय आयुक्त के साथ जिला कलक्टर के परिवार को भी चपेट में ले लिया है। प्रदेश में शुक्रवार को मिले 958 नए संक्रमितों के साथ अब कुल संक्रमित 34 हजार 178 हो गए हैं। जबकि, 8 और मरीजों की मौत दर्ज हुई। मरने वालों में जोधपुर के 5, बाड़मेर के 2 व नागौर का 1 मरीज शामिल है। अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 602 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को अलवर में 224, जोधपुर में 158, पाली में 91, जयपुर में 84, अजमेर में 63, बीकानेर में 62, जालोर में 39, बाड़मेर, चूरू व कोटा में 22-22, भरतपुर व उदयपुर में 21-21, नागौर में 18, धौलपुर में 16, करौली में 13, सीकर में 12, बारां व झुंझुनूं में 11-11, भीलवाड़ा व डूंगरपुर में 8-8, श्रीगंगानगर में 7, राजसमंद व टोंक में 5-5, दौसा व प्रतापगढ़ में 4-4, झालावाड़ में 3, सवाई माधोपुर में 2 तथा बूंदी व चित्तौडग़ढ़ में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 24 हजार 547 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 23 हजार 536 लोग घरों को लौट चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 5556, जयपुर में 4710, अलवर में 2451, भरतपुर में 2302, पाली में 2295, बीकानेर में 1669, अजमेर में 1414, नागौर में 1230, कोटा में 1183, बाड़मेर में 1111, धौलपुर में 1093, उदयपुर में 1077, जालोर में 1029, सीकर में 845, सिरोही में 791, चूरू में 563, डूंगरपुर में 556, झुंझुनूं में 523, राजसमंद में 497, भीलवाड़ा में 439, झालावाड़ में 436, दौसा में 277, करौली में 263, टोंक में 252, चित्तौडग़ढ़ में 226, हनुमानगढ़ में 183, अन्य प्रदेशों के 182, प्रतापगढ़ में 166, जैसलमेर में 159, श्रीगंगानगर में 137, बांसवाड़ा में 122, बारां में 102 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बूंदी में 50 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 7024 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 9029 हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in