उत्तराखंडः राजाजी नेशनल पार्क में ट्रेन की टक्कर से हाथी के बच्चे की मौत
उत्तराखंडः राजाजी नेशनल पार्क में ट्रेन की टक्कर से हाथी के बच्चे की मौत

उत्तराखंडः राजाजी नेशनल पार्क में ट्रेन की टक्कर से हाथी के बच्चे की मौत

देहरादून, 27 जुलाई (हि.स.)। यहां राजाजी नेशनल पार्क से गुजर रही रेलवे लाइन पर आज सुबह नकरौंदा में जन शताब्दी ट्रेन से टकराकर हाथी के दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी का बच्चा टकराकर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। यहा हादसा आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है। उस वक्त जन शताब्दी ट्रेन ट्रैक से गुजर रही थी। इसी दौरान हाथी का यह बच्चा नकरौंदा गुलरघाटी जीरो प्वाइंट पर अचानक सामने आ गया। हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना वन विभाग लच्छीवाला को दी, जिसके बाद रेंजर एनएल डोभाल मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजर रही रेलवे लाइन जंगली जानवरों, खासतौर से हाथियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। जंगल में इधर से उधर विचरण करते हुए हाथी प्रायः यहां रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं और कई बार चलती ट्रेन से कटकर या टकराकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। अब तक दर्जनों हाथी इसी तरह हादसे का शिकार हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in