raipur-bangladesh39s-united-airways-flight-confiscation-process-begins
raipur-bangladesh39s-united-airways-flight-confiscation-process-begins

रायपुर : बांग्लादेश के यूनाइटेड एयरवेज के विमान जब्ती की प्रक्रिया शुरू

-रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में विगत पांच वर्ष से खड़ा है बांग्लादेश का विमान रायपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में विगत 5 वर्ष से खड़े बांग्लादेश के यूनाइटेड एयरवेज के विमान के जब्ती की प्रक्रिया एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा शुरू कर दी गई है। अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे बांग्लादेश के इस विमान एम डी-83 की रायपुर एयरपोर्ट में आपातकालीन लैंडिंग हुई थी तब से यह विमान यहीं पर खड़ा है। उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त, 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे बांग्लादेश के यूनाइटेड एयरवेज के विमान का एक इंजन फेल हो गया था तथा इसका एक हिस्सा विमान से टूट कर, रायपुर से 90 किलोमीटर दूर बेमेतरा जिले के खेत में गिर गया था। तब विमान के चालक ने नागपुर और रायपुर से संपर्क करने के बाद इसे सुरक्षित रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा था। इसमें 173 लोग सवार थे, पर जान माल की कोई भी हानि नहीं हुई। तब अगले दिन इस हवाई जहाज के यात्रियों को लाने के लिए यूनाइटेड एयरवेज ने विशेष विमान को 8 अगस्त की रात को भेजा था। हवाई जहाज चालक दल के सदस्य भी वापस बांग्लादेश लौट गए और तब से विमान रायपुर में ही खड़ा रह गया। 24 दिनों के बाद बांग्लादेश से यूनाइटेड एयरवेज के अधिकारी रायपुर पहुंचे थे और उन्होंने इंजन को बदले जाने की अनुमति के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को एक आधिकारिक पत्र भेजा था। रायपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को भरोसा था कि एक माह के भीतर विमान वापसी की सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। पर ऐसा कुछ हुआ नहीं, ना तो विमान का इंजन सुधरा और ना ही जहाज को वापस बांग्लादेश ले जाया गया। इसके बाद यहां के अधिकारियों द्वारा बांग्लादेश के एयरवेज को लगातार फोन किए गए, पत्र भेजा गया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई कानूनी और तकनीकी दिक्कतों का हवाला देकर बांग्लादेश यूनाइटेड एयरवेज के अधिकारी मामले को टालते रहे। रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के अनुसार फरवरी 2016 में यूनाइटेड एयरवेज के 4 सदस्यों की एक टीम रायपुर पहुंची और सड़क मार्ग से लाए गए हवाई जहाज के इंजन को बदल दिया गया। इसके बाद वह तकनीकी टीम 17 फरवरी को वापस लौट गई। उक्त एयरवेज के एक पायलट ने इसका परीक्षण किया और उड़ान के लिए बिल्कुल ठीक पाया। जानकारी के अनुसार विमान की वापसी का मामला बांग्लादेश के उड्डयन प्राधिकरण में लटक गया और पायलट 28 फरवरी 2016 को रायपुर से वापस लौट गया। दुर्भाग्यवश 6 मार्च 2016 को एयरवेज कंपनी बंद हो गई और मामला लटक गया। तब रायपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने 20 जुलाई को यूनाइटेड बांग्लादेश के सहायक प्रबंधक, इनायत हुसैन की उपस्थिति में इसे एयरपोर्ट के रनवे से 300 मीटर की दूरी पर खड़ा कर दिया। क्योंकि पार्किंग को लेकर बहुत दिक्कत हो रही थी। अधिकारी बताते हैं कि पिछले साढे 5 सालों में कंपनी को कई मेल किए गए पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। एयरपोर्ट में खड़े बांग्लादेशी विमान का पार्किंग का किराया ही डेढ़ करोड़ रुपए से ऊपर हो चुका है। जानकारी के अनुसार यूनाइटेड एयरवेज ने उक्त हवाई जहाज को बेचकर पार्किंग शुल्क चुकाने का वायदा एयरपोर्ट के अधिकृत अधिकारियों से किया है। पर वर्तमान समय तक इसमें भी कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है। मार्च 2021 में एयरवेज के अधिकारियों ने इसके लिए 9 माह का समय मांगा था। अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इसकी नीलामी की तैयारियां की जा रही है। हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं है। साल 2015 की 7 अगस्त से 220 सीटर वाले बांग्लादेशी विमान यूनाइटेड एयरवेज मॉडल की कीमत लगभग 48 मिलियन डॉलर के आसपास बताई जा रही है। अगर जल्दी इसका निपटारा नहीं किया गया तो यह कबाड़ में तब्दील हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in