railways-to-start-8-pairs-of-special-trains-including-shatabdi-duronto-and-garibrath-from-april-10
railways-to-start-8-pairs-of-special-trains-including-shatabdi-duronto-and-garibrath-from-april-10

रेलवे 10 अप्रैल से शुरु करेगा शताब्दी, दुरंतो और गरीबरथ सहित 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 10 अप्रैल से शताब्दी, दुरंतो और गरीबरथ सहित 8 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी (02265) दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 11 अप्रैल से अगली सूचना तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह सराय रोहिल्ला से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात 10.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में 12 अप्रैल से रेलगाड़ी संख्या 02266 जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 7.15 बजे चल कर अगले दिन तड़के 03.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी लुधियाना स्टेशन पर ठहरेगी। नई दिल्ली-अमृतसर (02013) शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अगली सूचना तक नई दिल्ली से शाम 4.30 बजे चल कर उसी दिन रात 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02014 अमृतसर से 11 अप्रैल से तड़के 4.55 बजे चल कर दोपहर 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। नई दिल्ली-दौराई (04051) शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अगली सूचना तक नई दिल्ली से सुबह 6.10 बजे चल कर दोपहर 1.15 बजे दौराई पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04052 दौराई के 10 अप्रैल से शाम 3.15 बजे चल कर देर रात 10.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह दिल्ली छावनी, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहरेगी। नई दिल्ली साप्ताहिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (04053) 15 अप्रैल से अगली सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7.20 बजे चल कर दोपहर 1.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04054 अमृतसर से 11 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को शाम 04.50 बजे चल कर रात 10.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह अम्बाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर ठहरेगी। चंडीगढ़-नई दिल्ली (02046) शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अगली सूचना तक बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह चंडीगढ़ से दोपहर 12.15 बजे चल कर दोपहर 3.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02045 नई दिल्ली से 10 अप्रैल से नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चल कर रात 10.35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी और करनाल स्टेशनों पर ठहरेगी। कोचूवेली-योगनगरी (06097) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को कोचूवेली से सुबह 09.15 बजे चल कर तीसरे दिन दोपहर 1.40 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 06098 ऋषिकेश से 19 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 6.10 बजे चल कर तीसरे दिन दोपहर 12.25 बजे कोचूवेली पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी कोल्लम, अल्लपूजा, एर्नाकुलम जं., त्रिसूर, सोरानूर, कोजीकोड, कन्नूर, कसरगोड, मंगलौर जं., उडुपी, मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल, बसई रोड, पालघर, (06097 का एक तरफा ठहराव) सूरत, बडोदरा, कोटा, हजरत निजामुद्दीन, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद (06098 का एक तरफा ठहराव), रूड़की, हरिद्वार तथा वीरभद्र स्टेशनों पर ठहरेगी। एमजीआर चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन (06151) साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल 10 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को चेन्नई से सुबह 6.05 बजे चल कर अगले दिन सुबह 10.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 06152 निजामुद्दीन से 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को शाम 3.35 बजे चल कर अगले दिन रात 8.50 बजे एमजीआर चेन्नई पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी गुडूर, ओंगल, विजयवाडा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर तथा आगरा कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी। मदुरई-हजरत निजामुद्दीन (06155) सप्ताह में दो दिन स्पेशल 20 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मदुरई से मध्यरात्रि 00.50 बजे चल कर अगले दिन शाम 06.35 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 06156 निजामुद्दीन से 22 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सुबह 5.20 बजे चल कर तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.05 बजे मदुरई पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी डींडूगल, तिरूचिरापल्ली, अलीयालूर, वृद्धाचलम, विल्लूपुरम, चेगलपट्टु, तम्बरम, चेन्नई ईग्मोर, विजयवाडा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल तथा झांसी स्टेशनों पर ठहरेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in