railways-set-up-4-member-team-to-monitor-facilities-at-haridwar-kumbh-2121
railways-set-up-4-member-team-to-monitor-facilities-at-haridwar-kumbh-2121

रेलवे ने हरिद्वार कुंभ-2021 में सुविधाओं की निगरानी के लिए गठित की 4 सदस्यीय टीम

नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने हरिद्वार कुंभ मेला-2021 के मद्देनजर सुविधाओं की निगरानी के लिए चार सदस्यीय अधिकारियों की एक आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया है। यह समिति प्रत्येक सप्ताह व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने यहां उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में संरक्षा, समय पालनबद्धता और कुंभ मेला की व्यवस्थाओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों की संरक्षा पर विशेष ध्यान देता है। उन्होंने हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेला-2021 की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं की साप्ताहिक प्रगति देखने के लिए चार जेए ग्रेड अधिकारियों वाली एक आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। गंगल ने कहा कि कुंभ मेला 2021 के दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने विभाग प्रमुखों और मंडल रेल प्रबंधकों को कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। उत्तर रेलवे अपने ग्राहकों को सुरक्षित, सुचारू और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in