railways-maharashtra-and-madhya-pradesh-had-requested-to-provide-liquid-medical-oxygen
railways-maharashtra-and-madhya-pradesh-had-requested-to-provide-liquid-medical-oxygen

रेलवे ने तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए कसी कमर, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश ने किया था अनुरोध

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में सहयोग के लिए राज्यों को क्रायोजेनिक टैंकरों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। रेलवे एलएमओ फ्लैट वैगनों पर रोड टैंकरों के साथ रोल ऑन रोल ऑफ (रो रो) सेवा के माध्यम से पहुंचाएगा। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे से एलएमओ टैंकर ले जाने की संभावनाएं तलाशने के लिए संपर्क किया था। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण में कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के उपचार में ऑक्सीजन की उपलब्धता एक मुख्य अंग है। रेल मंत्रालय ने रविवार को बताया कि आज बोईसर (पश्चिम रेलवे) में एक परीक्षण किया गया था। जहां एक भरे हुए टैंकर को एक फ्लैट डीबीकेएम पर रखा गया और सभी जरूरी माप की गई थी। इससे पहले भी रेलवे ने परिवहन के मानकों का परीक्षण सुनिश्चित करने के क्रम में विभिन्न स्थानों पर परीक्षण कराए थे। रेलवे ने विभिन्न स्थानों पर टैंकरों की रवानगी की संभावनाओं को देखते हुए पहले ही कलंबोली और अन्य स्थानों पर डीबीकेएम वैगन पहुंचा दिए हैं। रेलवे टैंकर भेजने के लिए महाराष्ट्र से परामर्श का इंतजार कर रही है। अनुमानित रूप से 19 अप्रैल को 10 खाली टैंकर भेजने के लिए एक परिवहन योजना तैयार कर ली गई है। महाराष्ट्र के परिवहन सचिव ने सोमवार तक टैंकर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। क्रायोजेनिक टैंकरों में एलएमओ की रो रो संचालन के लिए वाणिज्यिक बुकिंग और भाड़े का भुगतान सुनिश्चित करने के क्रम में, रेलवे ने इस मसले पर हर जरूरी विवरण और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए 16 अप्रैल को एक परिपत्र जारी किया था। ‘तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई से संबंधितमुद्दों’ के विषय पर 17 अप्रैल को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों और राज्य परिवहन आयुक्तों की उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई थी। उसमें यह फैसला लिया गया था कि टैंकर की व्यवस्था परिवहन आयुक्त, महाराष्ट्र द्वारा की जाएगी। ये खाली टैंकर कलंबोली, बोइसर, मुंबई और आसपास के रेलवे स्टेशनों से भेजे जाएंगे तथा तरल मेडिकल ऑक्सीजन के लदान के लिए उन्हें विजाग और जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारो भेजा जाएगा। रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे मंडलों को तत्परता से ट्रेलर्स प्राप्त करने और फिर लदान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विजाग, अंगुल और भिलाई में रैम्पों का निर्माण किया गया है तथा कलंबोली में मौजूदा रैम्प को मजबूत किया गया है। कलंबोली रैम्प 19 अप्रैल तक तैयार हो जाएगी। अन्य स्थानों पर भी टैंकरों के पहुंचने तक दो दिन के भीतर वहां रैम्प तैयार हो जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकारों की मांगों के संबंध में रेलवे मंडलों को सूचना दे दी गई है। सीएफटीएम और पीसीओएम उद्योग और राज्य सरकारों के साथ संपर्क में है। रेलवे बोर्ड ने संबंधित जीएम को पूरी तरह तैयार रहने और रेल द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति में राज्य व केन्द्र सरकार की एजेंसियों को सक्रिय रूप से सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड में ईडी, टीटी, एफ को नोडल अधिकारी के रूप में नामित कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in