railways-crosses-the-figure-of-10000-tons-by-sending-2-oxygen-trains-from-gujarat-between-39toute39
railways-crosses-the-figure-of-10000-tons-by-sending-2-oxygen-trains-from-gujarat-between-39toute39

रेलवे ने ‘ताउते’ के बीच गुजरात से 2 ऑक्सीजन ट्रेन रवाना कर 10 हजार टन के आंकड़े को किया पार

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के बावजूद देशभर में चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति के काम को बाधित नहीं होने दिया है। रेलवे ने सोमवार को सुबह गुजरात से 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया है। इसके साथ ही रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेसों ने आज 10 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई के आंकड़े को पार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ‘ताउते’ तूफान के आज शाम गुजरात पहुंचने का अनुमान है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा ने सोमवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेलवे के लिए आज बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने अभी तक देशभर के 13 राज्यों में 600 से अधिक टैंकरों में 10 हजार 302 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर चुकी है। अब तक लगभग 160 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की पहली खेप पहुंचाकर अपने ऑक्सीजन अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि आने वाले चक्रवात के बावजूद रेलवे ने आज सुबह-सुबह गुजरात से दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई ताकि देश को 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके। वडोदरा से एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस 2 रो-रो ट्रक में 45 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ दिल्ली में डिलीवरी के लिए सुबह 4 बजे रवाना हुई। वहीं दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस यूपी और दिल्ली क्षेत्र के लिए डिलीवरी के लिए 106 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से लदे 6 टैंकरों के साथ सुबह 5.30 बजे हापा से रवाना हुई। गुजरात में चक्रवाती तूफान ताउते के खतरे के बीच रेलवे ने आज औसत से अधिक ऑक्सीजन की ढुलाई की है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से गुजरात से प्रतिदिन औसतन 134 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ढुलाई की जा रही हैं जबकि आज 151 माट्रिक टन ऑक्सीजन की ढुलाई की गई है। पश्चिम रेलवे ने 16 मई को 137 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की थी। बोकारो से पंजाब के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी आज शाम 7 बजे दो टैंकरों के साथ 41.07 मीट्रिक टन ऑक्सीजन राहत के साथ फिल्लौर पहुंचने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्रतिदिन लगभग 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ढुलाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 521 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 2652 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 431 मीट्रिक टन, हरियाणा में 1290 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 564 मीट्रिक टन, राजस्थान में 40 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 361 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 200 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 231 मीट्रिक टन, पंजाब में 40 मीट्रिक टन, केरल में 118 मीट्रिक टन, आध्र प्रदेश में 116 मीट्रिक टन और दिल्ली में 3734 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in