railways-39oxygen-express39-carries-1585-tonnes-of-oxygen-delhi-will-get-450-tonnes-in-24-hours
railways-39oxygen-express39-carries-1585-tonnes-of-oxygen-delhi-will-get-450-tonnes-in-24-hours

रेलवे ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ने 1585 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की, दिल्ली को 24 घंटे में 450 टन मिलेगी

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। भारतीय रेलवे ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ से देश के विभिन्न राज्यों में 103 टैंकरों में लगभग 1585 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर चुकी है। वहीं, 06 ऑक्सीजन एक्सप्रेस 33 टैंकरों में 463 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि भारतीय रेलवे ने अबतक देश में कुल 1585 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। इसमें 174 मीट्रिक टन महाराष्ट्र को, 492 मीट्रिक टन उत्तर प्रदेश को, 179 मीट्रिक टन मध्य प्रदेश को, 464 मीट्रिक टन दिल्ली को, 150 मीट्रिक टन हरियाणा को और 127 मीट्रिक टन तेलंगाना को की गई आपूर्ति शामिल है। मंत्रालय के अनुसार गुजरात के हापा और मुंद्रा से 12 टैंकरों में 244 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर दो और ऑक्सीजन एक्सप्रेस निकली हैं, जिनके बुधवार को दिल्ली पहुंचने की संभावना है। इन दोनों एक्सप्रेस के दिल्ली पहुंचने के बाद 24 घंटों की अवधि में दिल्ली को मिलने वाली कुल ऑक्सीजन की मात्रा 450 मीट्रिक टन पहुंच जाएगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि आज तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें दिल्ली डिवीजन में पहुंची हैं। इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम और आईसीडी ओखला स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हापा से 04 टैंकरों में 85.23 टन ऑक्सीजन लेकर लेकर ट्रेन 3:10 बजे गुरुग्राम पहुंची। दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस राउरकेला जंक्शन से 03 टैंकरों में 41.74 टन ऑक्सीजन लेकर 7:47 बजे फरीदाबाद पहुंची। तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दुर्गापुर से 06 टैंकरों में 120 टन ऑक्सीजन लेकर आईसीडी ओखला में 9:44 बजे पहुंची। उन्होंने कहा कि तीन और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें रास्ते में हैं जिनके बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में पहुंचने की उम्मीद है। ये ट्रेन दिल्ली कैंट, आईसीडी तुगलकाबाद और फरीदाबाद स्टेशनों पर पहुंचेंगी। रेलवे द्वारा आज आपूर्ति की गई कुल 382 मीट्रिक टन ऑक्सीजन में 244 टन अकेले दिल्ली-एनसीआर में पहुंची जो आज की देशव्यापी आपूर्ति का 64 प्रतिशत है। अंगुल से 60.23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी तेलंगाना पहुंच गई है। बोकारो से निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ में आज 79 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in