railway-minister-instructed-officers-to-review-security-measures-duly
railway-minister-instructed-officers-to-review-security-measures-duly

रेल मंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा उपायों की विधिवत समीक्षा का दिया निर्देश

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल के दिनों में रेल परिचालन में हुई चूक की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को चलती गाड़ी में सभी सेफ्टी कदमों को लेकर विधिवत समीक्षा करने और सुरक्षा अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को रेलवे बोर्ड और जोनल रेलवे के जनरल मैनेजर के साथ सुरक्षा उपायों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लग गई थी। अच्छी बात यह रही कि किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। दूसरी बड़ी घटना टनकपुर जनशताब्दी ट्रेन का उल्टा चलना है। ट्रेन करीब 20 किलोमीटर तक रोल डाउन कर गई। हालांकि ट्रेन के किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पीयूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों को ट्रेनों में धूम्रपान के खिलाफ यात्रियों को जागरूक करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को ट्रेनों में धूम्रपान करने से से रोकने की जरूरत है। कुछ यात्रियों द्वारा धूम्रपान दूसरों के लिए जोखिम खड़क करता है। रेल मंत्री ने निर्देश दिया कि कोचों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान दिया जा सकता है कि पिछले 3 वर्षों में भारतीय रेलवे के सुरक्षा प्रदर्शन में तेजी से सुधार हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in