railway-made-selfie-points-to-encourage-olympic-players
railway-made-selfie-points-to-encourage-olympic-players

ओलंपिक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए रेलवे ने बनाये सेल्फी प्वाइंट

- उत्तर रेलवे के 9 खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में लेंगे हिस्सा नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के संरक्षण में टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कैम्पेन की शुरुआत की है। टोक्यो ओलंपिक में उत्तर रेलवे के नौ एथलीट भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए प्रोत्साहन के रूप में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां लोग सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा सकते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा बड़ौदा हाउस में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे खेल कूद संघ के अध्यक्ष एके. खंडेलवाल, सचिव विजेंद्र कुमार तथा उत्तर रेलवे खेल कूद संघ के ऑनररी महासचिव कोस्तुंभ मनी भी उपस्थि थे। इस अवसर पर वर्तमान तथा पूर्व के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in