railway-has-given-permission-to-reopen-rest-house
railway-has-given-permission-to-reopen-rest-house

रेलवे ने विश्राम गृह दोबारा खोलने की दी अनुमति

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स)। रेल मंत्रालय ने जोनल रेलवे को स्टेशनों पर स्थित विश्राम गृहों को दोबारा खोलने के बारे में निर्णय लेने की अनुमति दे दी है। ऐसा करते हुए उन्हें सरकार द्वारा जारी कोविड संबंधित प्रोटोकॉल तथा अन्य स्थानीय स्थितियों का ध्यान रखना होगा। मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन यात्री सुविधाओं को लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बंद कर दिया गया था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर बने विश्राम गृहों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड पहले ही विश्राम गृहों, रेल यात्री निवासों और आईआरसीटीसी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दे चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in