railway-has-1005-mail-express-3893-suburban-and-517-passenger-trains-railway-board-president
railway-has-1005-mail-express-3893-suburban-and-517-passenger-trains-railway-board-president

रेलवे की 1005 मेल-एक्सप्रेस, 3893 उपनगरीय और 517 यात्री ट्रेनें चल रही हैं : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

- रेलवे के 4.32 लाख कर्मचारियों को लगाया जा चुका है कोरोना टीका नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने सोमवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी रेलगाड़ियों में यात्रियों की कमी के बावजूद देशभर में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से रेलवे मौजूदा समय में भी 1005 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें, 3893 उपनगरीय और 517 यात्री ट्रेनें चला रही है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा ने सोमवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेलवे मांग के आधार पर ट्रेनों के परिचालन को युक्तिसंगत बना रहा है। वहीं रेलकर्माचरियों के कोरोना टीकाकरण के संबंध में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि रेलवे ने अब तक 4.32 लाख कर्मचारियों का टीकाकरण किया है। हम शेष कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए राज्य सरकारों के संपर्क में हैं। पहला चरण 45 वर्ष और उससे अधिक था और उसमें मेडिकल स्टाफ और आरपीएफ जैसे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता थे, जिनका टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब जोर 18 से 45 साल की उम्र वालों पर है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in