raids-in-59-jails-across-the-state-including-beur-jail-in-the-capital-patna
raids-in-59-jails-across-the-state-including-beur-jail-in-the-capital-patna

राजधानी पटना के बेउर जेल समेत राज्यभर के 59 जेलों में छापेमारी

गोविन्द चौधरी पटना, 03 मार्च (हि.स.)।ऱाजधानी पटना के बेउर जेल समेत राज्यभर के 59 जेलों में आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।पटना के बेउर समेत तमाम जिलों की जेलों में छापेमारी उस वक्त हुई जब जेल में मौजूद कैदी गहरी नींद में सो रहे थे।कई जेलों से चाकू, मोबाइल और नशे के सामान बरामद हुए हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा जिन जिलों के जेलों में आज तड़के छापेमारी हुई है, उनमें पटना,भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, समस्तीपुर, नवादा, बिहारशरीफ, गोपालगंज, बक्सर, आरा, छपरा, औरंगाबाद, हाजीपुर समेत बिहार के 59 जेल शामिल हैं। इसमें किशनगंज जेल से चाकू कांटी और तंबाकू, कटिहार जेल से नशे का सामान, बिहारशरीफ जेल से तीन मोबाइल, छपरा जेल से एक मोबाइल, गोपालगंज जेल मोबाइल व पेन ड्राइव, औरंगाबाद के दाउदनगर उपकारा से तीन मोबाइल व चार चार्जर, आरा जेल से मोबाइल,चार्जर,भागलुपर जेल से 25 पुड़िया खैनी और कुछ आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं।हाजीपुर और समस्तीपुर जेल से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ है। गृह विभाग की ओर जारी किया गया था आदेश उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व पटना की बेउर जेल में राजस्थान के दौसा के रहने वाले साइबर अपराधी कुणाल शर्मा की उठक-बैठक करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। जेलों में छापेमारी को लेकर बिहार के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया था। इसी के बाद सुबह पांच बजे के करीब पटना समेत तमाम जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम बनाकर जेलों में गए व छापेमारी की। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल में कैद कैदियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in