rahul-priyanka-accused-the-government-of-suppressing-the-death-toll-from-kovid
rahul-priyanka-accused-the-government-of-suppressing-the-death-toll-from-kovid

राहुल, प्रियंका ने सरकार पर कोविड से मौतों के आंकड़ों को दबाने का आरोप लगाया

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में खबरों का हवाला देते हुए बुधवार को केंद्र सरकार पर देश में कोविड से संबंधित मौतों के आंकड़ों को दबाने का आरोप लगाया। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, हम कभी भी कोविड से संबंधित मौतों की सही संख्या नहीं जान पाएंगे, क्योंकि सरकार ने इस डेटा को दबाने के लिए महामारी से लड़ने की तुलना में अधिक मेहनत की है। उनके भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, नंबर (संख्या) झूठ नहीं बोलते। जीओआई (भारत सरकार) ऐसा करती है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में फिलहाल कोविड-19 के कुल 24,95,591 सक्रिय मामले हैं। देश में संक्रमण की वजह से 3,11,388 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बुधवार तक भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 2,71,57,795 पहुंच चुकी है। --आईएएनएस एकेके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in