rahul-gandhi-who-arrived-in-bengal-for-the-first-time-to-campaign-said---39bjp-is-dividing-on-the-basis-of-religion-and-mamata-is-playing-sports39
rahul-gandhi-who-arrived-in-bengal-for-the-first-time-to-campaign-said---39bjp-is-dividing-on-the-basis-of-religion-and-mamata-is-playing-sports39

बंगाल में पहली बार प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, बोले- 'धर्म के आधार पर बांट रही है भाजपा तो ममता खेल रही हैं खेल'

कोलकाता,14 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में धर्म के आधार पर लोगों को बांट रही है, जबकि ममता बनर्जी खेल खेल रही हैं। राहुल गांधी बुधवार को उत्तर बंगाल के नक्सबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गोलपोखर में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चार चरण के मतदान के बाद वे पहली बार बंगाल प्रचार करने पहुंचे। गोलपोखर की सभा में राहुल गांधी भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बंगाल में आग लगा रही है। हमने भाजपा के साथ कभी समझौता नहीं किया है, हमारी आरएसएस से विचारधार की लड़ाई है। उनकी विचारधारा ने गांधीजी की हत्या की थी। उस विचारधारा के खिलाफ खड़े रहेंगे। मर जाएंगे, लेकिन नहीं हटेंगे। मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत बात कही है, तृणमूल मुक्त की नहीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए गांधी ने कहा कि राज्य का कोई विकास नहीं हुआ।यह पहला प्रदेश है, जहां रोजगार लेने के लिए कट मनी देनी होती है। ममता कहती हैं कि चुनाव के समय खेल होंगे। कैसा खेल.. यहां का सड़क कौन बनाएगा? खेल खेलाना है, तो सड़क पर खेलेंगे न। यहां कॉलेज-यूनिवर्सिटी कौन बनाएगा? खेल खेलना है, तो मैदान में खेलेंगे। ड्रामा चल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु और असम में जब मैंने लोगों से पूछा कि आपको क्या लगता है? उन्होंने हमें बताया है कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि हमारे इतिहास पर, भाषा पर आक्रमण हो रहा है। जो विचारधारा भाजपा बंगाल में फैलाने की कोशिश कर रही है, वही विचारधारा असम में फैला रही है, वही विचारधारा तमिलनाडु में फैला रही है। वह नफरत फैला रहे हैं। शाह और नरेन्द्र मोदी का कुछ नहीं होने वाला है। आग लगेगी तो यहां लगेगी, बंगाल जलेगा, बंगाल की माताएं और बहनें रोएंगी। इन्होंने बंगाल को बांट दिया है। बंगाल में आग लगेगी, उसे कोई नहीं रोक सकेगा। मैं चुनाव में भाषण करने नहीं आया हूं कि यह बताने आया हूं कि बंगाल बंट गया तो सबसे ज्यादा नुकसान बंगाल की जनता और उसके भविष्य को होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में आग लगाई और उसकी बदौलत चुनाव जीते। उसके बाद क्या हुआ? आज वहां क्या हो रहा है?। कोरोना अस्पताल लाशों से भरे हैं। जहां भी देखो, लोग कोरोनों से मर रहे हैं। मुख्यमंत्री काे समझ नहीं आ रहा है। मोदी ने आधी रात से नोटबंदी कर दी, लाखों लोग बर्बाद हो गए। लाइन में मोदी दिखे क्या? लाखों का सूट पहन कर कहते हैं कि काले धन के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in