Rahul Gandhi to attend Pongal's traditional Jallikattu program in Tamil Nadu
Rahul Gandhi to attend Pongal's traditional Jallikattu program in Tamil Nadu

राहुल गांधी पोंगल पर तमिलनाडु के पारंपरिक जल्लीकट्टू कार्यक्रम में होंगे शामिल

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 14 जनवरी को पोंगल पर्व पर तमिलनाडु का दौरा करेंगे। यह वो जल्लीकट्टू से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी की ओर से बताया गया है कि राहुल गांधी पोंगल के अवसर पर तमिलनाडु के दौरा करेंगे। साथ ही वो नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन भी करेंगे। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी के राज्य के दौरे की पुष्टि की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के.एस. अलागिरी ने कहा है कि राहुल पोंगल के मौके पर हमारे साथ होंगे और किसान आंदोलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर कई दल नाखुश हैं और विपक्ष एकजुक होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में 'जल्लीकट्टू' को पारंपरिक खेल के रूप में खेला जाता है। इसे हर साल पोंगल के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इस खेल में लोग बैल को पकड़कर उसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in