rahul-gandhi-on-a-three-day-tour-of-tamil-nadu-from-saturday
rahul-gandhi-on-a-three-day-tour-of-tamil-nadu-from-saturday

राहुल गांधी शनिवार से तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। देश के दक्षिणी राज्यों में कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने की मंशा से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर तमिलनाडु का दौरा करेंगे। राहुल तीन दिन के तमिलनाडु दौरे पर शनिवार (23 जनवरी) को विशेष विमान से कोयंबटूर पहुंचेंगे। कांग्रेस द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक राहुल 23 जनवरी को राज्य के लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वो तिरुपुर जिले के औद्योगिक मजदूरों के साथ चर्चा करेंगे। दौरे के दूसरे दिन यानी 24 जनवरी को राहुल गांधी इरोड जिले में बुनकरों से मुलाकात करेंगे और उनकी स्थिति पर चर्चा करेंगे। जबकि 25 जनवरी को राहुल करुर जिले में किसानों के साथ एक चर्चा में भाग लेंगे। तत्पश्चात डिंडीगुल जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद वो मदुरै होते हुए दिल्ली लौटेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस देश के दक्षिणी राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने में लगी है। इसी क्रम में तमिलनाडु के बाद राहुल का अगला दौरा भी दक्षिण भारत के राज्य केरल का है। वह 27-28 जनवरी को केरल में रहेंगे। कांग्रेस की कोशिश यूडीएफ के नेतृत्व में केरल की सत्ता में वापसी करना है। जबकि तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पार्टी ने कमर कस रखी है। कांग्रेस के दक्षिण के राज्यों को टारगेट करने के उलट भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी अभियान के आगाज के लिए बंगाल को बेहतर विकल्प माना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in